scriptजानवर खाने से पूरी मानव जाति घुटनों पर आई, दूसरी प्रजातियों का नुकसान बंद करें – ब्रिटीश म्यूजिशियन | Animal eating as food has done great loss for mankind, British singer | Patrika News

जानवर खाने से पूरी मानव जाति घुटनों पर आई, दूसरी प्रजातियों का नुकसान बंद करें – ब्रिटीश म्यूजिशियन

locationमुंबईPublished: Apr 16, 2020 06:40:43 pm

ब्रिटिश म्यूजिशियन ब्रियन मे का कहना है कि अगर आप इसकी गहराई में जाना चाहेंगे, तो मेरा सोचना है कि हमें जानवर खाने पर फिर से विचार करना चाहिए। यहां पर यह केंद्रीय मुद्दा है, ये महामारी जानवरों को खाने से आई है ।’

जानवर खाने से पूरी मानव जाति घुटनों पर आई, दूसरी प्रजातियों का नुकसान बंद करें - ब्रिटीश म्यूजिशियन

जानवर खाने से पूरी मानव जाति घुटनों पर आई, दूसरी प्रजातियों का नुकसान बंद करें – ब्रिटीश म्यूजिशियन

मुंबई। चीन में चमगादड़ खाने की वजह से कोरोना फैला- ये बात तो दुनिया में कई लोग कर रहे हैं। दावा भी किया जा रहा है कि कोरोना इसी वजह से हुआ और दुनियाभर में फैला। अब ब्रिटेन के एक म्यूजिशियन ने भी इसी तरह की बात की है। म्यूजिशियन का कहना है कि जानवर खाने की प्रवृति ने मानव जाति को घुटनों पर ला दिया।

जानवर खाने से पूरी मानव जाति घुटनों पर आई, दूसरी प्रजातियों का नुकसान बंद करें - ब्रिटीश म्यूजिशियन

ब्रिटिश म्यूजिशियन ब्रियन मे का कहना है कि अगर आप इसकी गहराई में जाना चाहेंगे, तो मेरा सोचना है कि हमें जानवर खाने पर फिर से विचार करना चाहिए। यहां पर यह केंद्रीय मुद्दा है, ये महामारी जानवरों को खाने से आई है और अब ये पता चल गया है कि जानवर खाना हमारे स्वास्थ्य के लिए बढ़िया चीज नहीं है।’

जानवर खाने से पूरी मानव जाति घुटनों पर आई, दूसरी प्रजातियों का नुकसान बंद करें - ब्रिटीश म्यूजिशियन

एक वेबसाइट से बातचीत में 72 साल के ब्रियन ने कहा,’ इस महामारी में जानवर खो के प्रभाव सामने आ रहे हैं और हमें इसे बदलना होगा। मेरा शाकाहारी बनना महज एक निर्णय था, मैं इस बारे में ज्ञानी नहीं बन रहा हूं। लेकिन अब हमें कई ऐसे प्रभाव दिखने लगे हैं जिससे पता चलता है कि जानवर खाने से पूरी मानव जाति घुटनों पर आ गई है। मेरा मानना है कि समय आ गया है जब हम इस बात पर विचार करें कि मानव दूसरी प्रजातियों का नुकसान ना करे।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो