scriptउस महिला का हुआ निधन, जिसकी जिंदगी से प्रेरित हैं हॉलीवुड की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्में | Patrika News
हॉलीवुड

उस महिला का हुआ निधन, जिसकी जिंदगी से प्रेरित हैं हॉलीवुड की सबसे खतरनाक हॉरर फिल्में

5 Photos
5 years ago
1/5

हॉलीवुड की मशहूर हॉरर फिल्में 'द कन्ज्यूरिंग', 'द अमेटीविले हॉरर' जिस महिला की जिंदगी से प्रेरित हैं, उसका निधन हो गया है। लॉरेन वारेन असाधारण खोजकर्ता (पैरानॉर्मल इंवेस्टिगेटर) के रूप में जानी जाती थी।

2/5

'द कंज्यूरिंग', 'कंज्यूरिंग 2', 'द नन' और 'ऐनाबेले कम्स होम' में लॉरेन के किरदार को अभिनेत्री वेरा फरमिगा ने निभाया था। वेरा का कहना है कि वह खुद को धन्य महसूस करती है कि उन्हें फिल्मों में लॉरेन के रूप में पहचान मिली।

3/5

वॉरेन के दामाद टॉनी स्पेरा ने फेसबुक पर लिखा, 'घर में नींद के दौरान शांति से उनकी मौत हुई है, वह 92 साल की थीं।'

4/5

टॉनी ने आगे लिखा, 'वह एक उल्लेखनीय, प्यारी, दयालु और दानी प्रवृत्ति की थीं। वह पशु-प्रेमिका भी थीं और बेजुबानों से जुड़ी कई संस्थाओं को उन्होंने सहायता भी की हैं।'

5/5

उन्होंने अपने पति एड वॉरेन के साथ मिलकर उन्होंने न्यू इंग्लैंड सोसायटी फॉर साइकिक रिसर्च की स्थापना की। दोनों ने मिलकर कई अलौकिक घटनाओं की जांच भी की।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.