scriptचीन में खुले 500 से ज्यादा सिनेमाघर, लोगों में खौफ इतना कि नहीं बिका एक भी टिकट | corona: more than 500 cinema halls open in china | Patrika News

चीन में खुले 500 से ज्यादा सिनेमाघर, लोगों में खौफ इतना कि नहीं बिका एक भी टिकट

locationमुंबईPublished: Mar 24, 2020 01:24:00 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी।

china cinema hall

china cinema hall

कोरोना वायरस दुनिया के लगभग सभी देशों में तेजी से फैल रहा है। हालांकि चीन ने इस पर काबू पा लिया है और पिछले 5—6 दिनों से वहां कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए हैं। बता दें कि इस वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। अब चीन धीरे-धीरे सामान्य जीवनयापन की ओर बढ़ रहा है। वहां कुछ सिनेमाघर भी खोल दिए गए हैं।
चीन में खुले 500 से ज्यादा सिनेमाघर, लोगों में खौफ इतना कि नहीं बिका एक भी टिकट

लोगों में खौफ बरकरार
चीन में कोरोना के कारण जनवरी के बाद जो सिनेमाघर बंद कर दिए गए थे, उनमे से 500 से ज्यादा सिनेमाघर खोले दिए गए हैं। हालांकि लोगों में अभी इस वायरस को लेकर खौफ बरकरार है और इसलिए सिनेमाघर खाली पड़े हैं।

नहीं बिका एक भी टिकट
सिनेमाघर खोले जाने के बाद भी एक भी टिकट नहीं बिका। कोरोना के डर से कोई भी इंसान फिल्म देखने नहीं आया। रिपोर्ट के अनुसार, चीन में 70 हजार से ज्यादा सिनेमाघर हैं। इनमें से सोमवार को 507 सिनेमाघरों को खोला गया था। ये सारे चीन के भीतरी इलाकों में स्थित हैं, जहां कोरोना के नए केस नहीं पाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो