हॉलीवुड

कोरोना वायरस से डरा जेम्स बॉन्ड, पूरे विश्व के लिए बदली मूवी की रिलीज डेट

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि, ‘बहुत सोचने-समझने और वैश्विक सिनेमा बाजार का गहराई से अध्ययन करने के बाद हमने फैसला किया है कि ‘नो टाइम टू डाई’ नवंबर 2020 तक पोस्टपोन रहेगी।’

मुंबईMar 05, 2020 / 05:19 pm

पवन राणा

कोरोना वायरस से डरा जेम्स बॉन्ड, पूरे विश्व के लिए बदली मूवी की रिलीज डेट

मुंबई। कोरोना वायरस के दुनियाभर में तेजी से फैलने के चलते हॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रैंचाइजी जेम्स बॉन्ड की नई फिल्म ‘नो टाइम टू डाई’ की रिलीज डेट 7 महीने आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह मूवी अप्रेल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब प्रोड्यूर्स ने घोषणा की है कि ये मूवी अप्रेल की बजाय नवंबर में रिलीज होगी।

फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने बुधवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए बताया कि, ‘बहुत सोचने-समझने और वैश्विक सिनेमा बाजार का गहराई से अध्ययन करने के बाद हमने फैसला किया है कि ‘नो टाइम टू डाई’ नवंबर 2020 तक पोस्टपोन रहेगी।’

कोरोना वायरस से डरा जेम्स बॉन्ड, पूरे विश्व के लिए बदली मूवी की रिलीज डेट
इसके बाद किए एक और ट्विट में मेकर्स ने बताया कि यह मूवी सबसे पहले यूके में 12 नवंबर को और अमरीका में 25 नवंबर को रिलीज होगी। विश्व के अन्य देशों में इसकी रिलीज डेट की घोषणा बाद में की जाएगी।
https://twitter.com/007/status/1235248760260874241?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/007/status/1235248765453373441?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि इससे पहले मेकर्स ने चीन में मूवी का प्रीमियर और प्रमोशन कोरोना के चलते रद्द कर दिया था। एक्टर डेनियल क्रेग की बतौर 007 एजेंट ये आखिरी फिल्म है, जिसे यूनिवर्सल स्टूडियो दुनियाभर में दिखाने वाला है।गौरतलब है कि इससे पहले मेकर्स ने चीन में मूवी का प्रीमियर और प्रमोशन कोरोना के चलते रद्द कर दिया था। एक्टर डेनियल क्रेग की बतौर 007 एजेंट ये आखिरी फिल्म है, जिसे यूनिवर्सल स्टूडियो दुनियाभर में दिखाने वाला है।

Home / Entertainment / Hollywood News / कोरोना वायरस से डरा जेम्स बॉन्ड, पूरे विश्व के लिए बदली मूवी की रिलीज डेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.