कोरोना: सेलेना ने शेयर की हाथ धोने की तकनीक, इन सितारों को दिया चैलेंज.....
फिल्मी स्टार्स कोरोना वायरस Coronavirus को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस और लोगों को जागरुक कर रहे हैं। अब इस लिस्ट में हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज selena gomez भी शामिल हो गई हैं। उन्होंने कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए सेफ हैंड्स चैलेंज लिया है। ये चैलेंज अब तक प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra, दीपिका पादुकोण Deepika Padukone, अनुष्का शर्मा Anushka Sharma, शिल्पा शेट्टी Shilpa Shetty, रिद्धिमा कपूर साहनी सहित अनेक बॉलीवुड अभिनेत्रियां पूरा कर चुकी हैं और अब ये हॉलीवुड सेलेब्स के बीच वायरल हो रहा है।
सेलेना ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर लिखा,'ये है मेरा सेफ हैंड्स चैलेंज। मैं उम्मीद करती हूं कि सभी लोग अपने घरों के भीतर सुरक्षित तरीके से रह रहे होंगे। सेलेना ने इसके अलावा ओलिविया वाइल्ड, गिगी हदिद और कार्डी को इस चैलेंज को करने के लिए नॉमिनेट किया हैै। सेलेना ने इस वीडियो के दौरान ये भी बताया कि वे पहले सही ढंग से हाथ नहीं धो रही थीं।
डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर ने की थी अपील
गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डाक्टर टेड्रोस एधानोम ने ट्विटर पर कई सेलेब्स को टैग करते हुए 'सेफ हैंड्स चैलेंज' को लेने की रिक्वेस्ट की थी। टेड्रोस ने लिखा है कि ग्लोबल स्टार्स सेफ हैंड्स चैलेंज को लेते हुए अपनी वीडियो को शेयर करें और अपने साथ ही तीन और लोगों को ये चैलेंज लेने के लिए कहें। हम सब मिलकर इस वायरस से निपट सकते हैं।