scriptइस साल बॉक्स आॅफिस पर रहा इन हॉलीवुड फिल्मों का राज , एक फिल्म ने कमाए 6500 करोड़ रु | falsh back 2018: hollywood movies in google search and box office | Patrika News

इस साल बॉक्स आॅफिस पर रहा इन हॉलीवुड फिल्मों का राज , एक फिल्म ने कमाए 6500 करोड़ रु

locationमुंबईPublished: Dec 21, 2018 09:29:47 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

भारतीय बॉक्स आॅफिस पर हॉलीवुड फिल्मों ने इस साल अच्छा कारोबार किया

avengers and deadpol2

avengers and deadpol2

साल 2018 खत्म होने वाला और नया साल आने वाला है। यह वर्ष भारतीय फिल्मों के साथ ही हॉलीवुड फिल्मों के लिए भी अच्छा रहा। भारतीय बॉक्स आॅफिस पर हॉलीवुड फिल्मों ने इस साल अच्छा कारोबार किया। इस साल दर्शकों ने चेहरों को नहीं बल्कि कंटेट को महत्तव दिया। वहीं गूगल द्वारा एक लिस्ट जारी की गई है, जिसमें इंटरनेट पर इस वर्ष सबसे ज्यादा सर्च की गई फिल्में हैं। इनमें भी हॉलीवुड फिल्मों ने बाजी मारी। आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में।

एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर:
रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी करीब डेढ़ दर्जन सुपरहीरोज़ वाली फिल्म ‘एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर’ गूगल सर्च में चौथे नंबर पर रही। यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली विदेशी फिल्म रही। इसका बॉक्स आॅफिस कलेक्शन 227 करोड़ से अधिक रहा।

इस साल बॉक्स आॅफिस पर रहा इन हॉलीवुड फिल्मों का राज , एक फिल्म ने कमाए 6500 करोड़ रु

ब्लैक पैंथर:
रयान कूगलर के निर्देशन में बनी 200 मिलियन डॉलर के बजट वाली फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने दुनिया भर में 6500 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। गूगल सर्च लिलस्ट में यह फिल्म 8वें नंबर पर रही।

इस साल बॉक्स आॅफिस पर रहा इन हॉलीवुड फिल्मों का राज , एक फिल्म ने कमाए 6500 करोड़ रु

‘डेडपूल 2’:
डेविड लीच के निर्देशन में मार्वल कॉमिक्स के किरदार पर आधारित फिल्म ‘डेडपूल 2’ गूगल सर्च में 10 वें स्थान पर है। इस फिल्म में वर्ल्ड वाइड लगभग 600 मिलियन का कारोबार किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो