scriptgolden globes awards 2019: अवॉर्ड लेते हुए भावुक हुईं लेडी गागा और कैरल बर्नेट | Golden globes awards 2019 lady gaga and carol burnett get emotional | Patrika News

golden globes awards 2019: अवॉर्ड लेते हुए भावुक हुईं लेडी गागा और कैरल बर्नेट

locationमुंबईPublished: Jan 07, 2019 06:43:46 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

76वें गोल्ड ग्लोब समारोह में पुरस्कार लेते वक्त भावुक हो गईं

golden globes awards 2019

golden globes awards 2019

अमरीकी गायिका और अभिनेत्री लेडी गागा 76वें गोल्ड ग्लोब समारोह में पुरस्कार लेते वक्त भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि संगीत उद्योग में एक महिला के रूप में आपको गंभीरता से लिया जाए यह मुश्किल है। बता दें कि उन्होंने ‘शैलो’ के लिए ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी में पुरस्कार जीता है जो ‘ए स्टार इज बॉर्न* का हिस्सा था और इसी फिल्म से गागा ने अभिनय में डेब्यू भी किया है।

खुद को स्थापित करना वास्तव में कठिन:
इस मौके पर लेडी गागा ने कहा,’संगीत उद्योग में एक महिला के रूप में खुद को संगीतकार और गीतकार के रूप में स्थापित करना वास्तव में कठिन है।’ उन्होंने कहा कि इस यात्रा में उनके सह-कलाकारों ने उनका काफी समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने रॉनसन, याट, रोसोमांडो और सह-अभिनेता ब्रैडली कूपर का जिक्र करते हुए कहा,’इन तीन अविश्वसनीय पुरुषों ने मुझे आगे बढ़ाया और मेरा समर्थन किया। ब्रैडली मैं आपसे प्यार करती हूं।’

golden globes awards 2019: अवॉर्ड लेते हुए भावुक हुईं लेडी गागा और कैरल बर्नेट

कैरल बर्नेट भी हुईं भावुक:
दशकों तक दर्शकों को हंसाने वाली मशहूर हास्य अभिनेत्री कैरल बर्नेट भी इस अवॉर्ड समारोह में एक लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पाकर भावुक हो गईं। यह पुरस्कार हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन (एचएफपीए) द्वारा गोल्डन ग्लोब्स के सेसिल बी. डिमील अवॉर्ड के सह सम्मान के रूप में प्रदान किया गया है, जो फिल्म पेशेवरों की जीवन भर की उपलब्धियों की सराहना करता है।

golden globes awards 2019: अवॉर्ड लेते हुए भावुक हुईं लेडी गागा और कैरल बर्नेट

उम्मीद थी किसी दिन ऐसा मौका मिलेगा:
बर्नेट ने कहा कि शोबिज ने उन्हें तब से आकर्षित किया जब वह एक किशोरी थी और वह किसी भी माध्यम का हिस्सा बनना चाहती थी जो दर्शकों को हंसा सके या रुला सके। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद थी कि किसी दिन मुझे भी ऐसा करने का मौका मिलेगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो