scriptमेलबर्न में ‘गली बॉय’ और ‘अंधाधुन’ को मिल सकता है सम्मान | Gully Boy and Andhadhun up for honours at Melbourne | Patrika News

मेलबर्न में ‘गली बॉय’ और ‘अंधाधुन’ को मिल सकता है सम्मान

locationमुंबईPublished: Jul 17, 2019 07:31:13 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

इस वर्ष के उत्सव का केन्द्रीय विषय साहस है जिसमें 21 भाषाओं में 58 से अधिक फिल्म…

Gully Boy and Andhadhun

Gully Boy and Andhadhun

भारत के बाहर होने वाले सबसे बड़े भारतीय फिल्म समारोहों में से एक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न ने अपने वार्षिक पुरस्कार समारोह के लिए नामांकन की घोषणा की है। विक्टोरियन सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला यह फेस्टिवल एक वार्षिक उत्सव है जो कल्चरल मेल्टिंग पॉट, मेलबर्न में होता है। इस वर्ष के उत्सव का केन्द्रीय विषय साहस है जिसमें 21 भाषाओं में 58 से अधिक फिल्मों को चुनकर प्रदर्शित किया जाना है। एन्युअल अवार्ड नाइट 8 अगस्त को पलाइस थिएटर में आयोजित की जाएगी, जो शहर का एक प्रतिष्ठित लैंडमार्क है।

Andhadhun

2019 में पिछले नामों के साथ नए ज्यूरी सदस्य भी जुड़ेगे जिनमें प्रमुख नाम हैं, लेकिन जिल बिलकॉक, जो मौलिन रोग, रोमियो एंड जूलियट और एलिजाबेथ जैसी फिल्मों के एकेडमी अवार्ड विनर हैं, महान फिल्मकार और स्क्रीन राइटर, फ्रेड शेप्सी, जिनके काम में कल्ट क्लासिक विल स्मिथ स्टारर, सिक्स डिग्रीज़ ऑफ़ सेपरेशन शामिल हैं। अन्य उल्लेखनीय जूरी सदस्य एक्ट्रेस विक्टोरिया हिल हैं जिन्हें मैकबेथ, फर्स्ट रिफॉर्म्ड और द चैपरोन जैसी फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है और विंस कोलोसिमो जो एएफआई पुरस्कार विजेता हैं।

Gully Boy
2019 के लिए नामांकन इस प्रकार हैं-

सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म :

विडो ऑफ साइलेंस

बुलबुल कैन सिंग

द गोल्ड-लेडेन शीप एंड द सेक्रेड माउंटेन

नामदेव भाऊ

भोंसले

चुस्किट
भोगा खिड़की


सर्वश्रेष्ठ निर्देशक :

अंधाधुन के लिए श्रीराम राघवन

गली बॉय के लिए जोया अख्तर

सुपर डीलक्स के लिए त्यागराजन कुमारराजा

बुलबुल कैन सिंग के लिए रीमा दास
विडो ऑफ साइलेंस के लिए प्रवीण मोरछले

भोगा खिड़की के लिए जाहनू बरुआ

सोनचिड़िया के लिए अभिषेक चौबे।


सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री :

अंधाधुन के लिए तब्बू

बधाई हो के लिए नीना गुप्ता
गली बॉय के लिए आलिया भट्ट

अहा रे के लिए रितुपर्णा सेनगुप्ता

चुस्किट के लिए जिग्मेत दीवा ल्हामो

भोगा खिड़की के लिए ज़रीफ़ा वाहिद


सर्वश्रेष्ठ अभिनेता :

अंधाधुन के लिए आयुष्मान खुराना
गली बॉय के लिए रणवीर सिंह

सुपर डीलक्स के लिए विजय सेतुपति

भोंसले के लिए मनोज बाजपेयी

बदला के लिए अमिताभ बच्चन

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल
नामदेव भाउ के लिए नामदेव गौरव।

बेस्ट फिल्म :
अंधाधुन
गली बॉय
बधाई हो
सुई धागा
सुपर डीलक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो