scripthailey-bieber-pregnant-leaked-video-of-justin-bieber-wife-shows-off-he | Justin Bieber का वीडियो लीक, पापा बनने वाले है जस्टिन, वाइफ Hailey Bieber का साफ दिखा बेबी बंप! | Patrika News

Justin Bieber का वीडियो लीक, पापा बनने वाले है जस्टिन, वाइफ Hailey Bieber का साफ दिखा बेबी बंप!

locationमुंबईPublished: Jul 31, 2023 04:46:42 pm

Submitted by:

Krishna Pandey

हॉलीवुड के फेमस सिंगर जस्टिन बीबर के घर बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है? उनकी वाइफ हैली बीबर प्रेग्नेंट हैं! ऐसी खबरों की इस समय हर तरफ चर्चा हो रही है। कुछ फोटोज भी वायरल हो रही हैं, जिसमें हैली का बेबी बंप साफ दिखाई दे रही है। सिर्फ यही नहीं, एक ऑडियो भी सामने आया है, जिसमें जस्टिन और हैली प्रेग्नेंसी की बात करते नजर आ रहे हैं।

justin_bieber_wife_hailey_bieber.jpg
पॉप सिंगर जस्टिन बीबर और उनकी सुपरमॉडल पत्नी हैली बीबर कथित तौर पर शादी के लगभग पांच साल बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। पॉप फैक्शन्स के मुताबिक, हैली पिछले साल दिसंबर में फर्टिलिटी डॉक्टरों से सलाह ले रही थीं और अब वह गर्भवती हैं। एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि अफवाह कहां से शुरू हुई, लेकिन कपल की आउटिंग की एक हालिया तस्वीर ने प्रेग्नेंसी की अटकलों को हवा दे दी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.