हॉलीवुड

हॉलीवुड की ‘हेमिलटन’ के डिजिटल रिलीज के लिए हुआ 550 करोड़ रुपए का सौदा

कुछ अर्सा पहले इस खबर ने फिल्मी पंडितों को चौंकाया था कि अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की ‘लक्ष्मी बम’ ( Laxmi Bomb ) को एक ओटीटी कंपनी करीब 100 करोड़ रुपए में खरीदने को तैयार थी। रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की ’83’ और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ( Sooryavanshi ) के लिए भी मोटी बोलियां लग चुकी हैं। फिर भी बॉलीवुड में अब तक कोई ओटीटी कंपनी किसी फिल्म के सौदे में 100 करोड़ रुपए से ऊपर नहीं गई है।

मुंबईJul 04, 2020 / 08:43 pm

पवन राणा

हॉलीवुड की ‘हेमिलटन’ के डिजिटल रिलीज के लिए हुआ 550 करोड़ रुपए का सौदा

-दिनेश ठाकुर
कोरोना काल में दुनियाभर के सिनेमाघर भले साढ़े तीन महीने से बंद पड़े हों, फिल्मों के कारोबार में तेजी आ गई है। ओवर द टॉप (ओटीटी) कंपनियां फिल्म वालों के लिए सिनेमाघरों का विकल्प बनकर उभरी हैं। उनके बीच भारी-भरकम रकम में नई फिल्मों के अधिकार खरीदने की होड़ मची है।

कुछ अर्सा पहले इस खबर ने फिल्मी पंडितों को चौंकाया था कि अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की ‘लक्ष्मी बम’ ( Laxmi Bomb ) को एक ओटीटी कंपनी करीब 100 करोड़ रुपए में खरीदने को तैयार थी। रणवीर सिंह ( Ranveer Singh ) की ’83’ और अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ ( Sooryavanshi ) के लिए भी मोटी बोलियां लग चुकी हैं। फिर भी बॉलीवुड में अब तक कोई ओटीटी कंपनी किसी फिल्म के सौदे में 100 करोड़ रुपए से ऊपर नहीं गई है। इस मामले में हॉलीवुड में धमाका हो गया है। वहां नई फिल्म ‘हेमिलटन’ के प्रसारण अधिकार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने 750 लाख डॉलर (करीब 550 करोड़ रुपए) में खरीदे हैं। इतिहास पर आधारित इस संगीतमय फिल्म ने प्रदर्शन से पहले ही कमाई का इतिहास रच दिया। अब तक किसी फिल्म के प्रसारण अधिकार इतने महंगे नहीं बिके। यह रकम बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के कुल वर्ल्डवाइड कारोबार से भी ज्यादा है। मसलन अजय देवगन की ‘तानाजी’ ने वर्ल्डवाइड करीब 366 करोड़, ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ ने 396 करोड़, सलमान खान की ‘किक’ ने 402 करोड़ और शाहरुख खान की ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 423 करोड़ रुपए की कमाई की थी। भारत में कोई फिल्म जब सिनेमाघरों में 100 करोड़ रुपए की कमाई करती है तो जश्न शुरू हो जाते हैं। हॉलीवुड की फिल्म अगर सिनेमाघरों में उतरे बगैर 550 करोड़ रुपए झोली में डाल ले तो मामला जश्न के पार वाला हो जाता है।

https://twitter.com/DaveedDiggs?ref_src=twsrc%5Etfw

निर्देशक थॉमस कैल की ‘हेमिलटन’ ( Hollywood Movie Hamilton ) का शुक्रवार को डिजिटल प्रीमियर किया गया। भारतीय दर्शकों को 2.40 घंटे की यह फिल्म कई हिस्सों में बोझिल लग सकती है, क्योंकि कहानी का कोई सिलसिला सलीके से नहीं उभरता। अमरीका के संस्थापकों में से एक अलेक्जेंडर हेमिलटन की जीवनी पर आधारित इस फिल्म की ज्यादातर रीलों में या तो कलाकार सामू्हिक नृत्य करते रहते हैं या सामूहिक गान शुरू कर देते हैं। पटकथा इतनी उलझी हुई है कि कहानी का कोई सिरा हाथ नहीं आता। फिल्म से ज्यादा यह पाश्चात्य संगीत के भव्य आयोजन जैसी लगती है। ‘हेमिलटन’ के निर्माण पर पैसा पानी की तरह बहाया गया है। सेट्स की भव्यता और कलाकारों के कॉस्ट्यूम्स ध्यान खींचते हैं। फिर भी फिल्म में वह पकड़ नहीं है, जो दर्शकों को दृश्यों से बांधने के लिए जरूरी होती है।

Home / Entertainment / Hollywood News / हॉलीवुड की ‘हेमिलटन’ के डिजिटल रिलीज के लिए हुआ 550 करोड़ रुपए का सौदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.