हॉलीवुड की जानी मानी सिंगर लिली एलन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यह खुलासा उन्होंने खुद के बारे में ही किया है। लिली ने खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें वोदका की लत थी। वह इतनी ज्यादा शराब पीती थी कि उन्हें शराब और पानी के बीच भी फर्क पता नहीं चलता था।
इस सिंगर को लगी शराब की ऐसी लत, वोदका और पानी में नहीं कर पाती थी फर्क