script‘स्पाइडर मैन-आयरन मैन’ जैसे सुपरहीरो बनाने वाले इस शख्स का हुआ देहांत, जानें उनकी अनसुनी कहानी | marvel comics stan lee who gave characters like spider man dead | Patrika News

‘स्पाइडर मैन-आयरन मैन’ जैसे सुपरहीरो बनाने वाले इस शख्स का हुआ देहांत, जानें उनकी अनसुनी कहानी

locationमुंबईPublished: Nov 13, 2018 10:01:24 am

Submitted by:

Riya Jain

स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द हल्क जैसे सुपरहीरोज से बच्चों का मनोरंजन करने वाले स्टेन ली की मौत इस सोमवार को हुई।

marvel comics stan lee who gave characters like spider man dead

marvel comics stan lee who gave characters like spider man dead

दुनियाभर में सुपरहीरो के करेक्टर्स से रूबरू कराने वाले कॅामिक आर्टिस्ट स्टेन ली अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका 95 साल की उम्र में निधन हो गया। स्पाइडर मैन, आयरन मैन, द हल्क जैसे सुपरहीरोज से बच्चों का मनोरंजन करने वाले स्टेन ली की मौत इस सोमवार को हुई। स्टेन की बेटी ने उनके निधन की जानकारी साझा की. हालांकि उन्होंने स्टेन ली के निधन की वजह का जिक्र नहीं किया।

SPIDER-MAN

उनकी बेटी जे सी ली ने कहा, ”वे हमेशा कुछ नया करते रहने को अपने फैन्स के प्रति एक दायित्व मानते थे। वे अपने जीवन से प्यार करते थे। साथ ही अपने काम के से भी उन्हें काफी लगाव था। उनके परिवार और उनके प्रशंसकों से उन्हें हमेशा प्यार मिला। उनका कोई सानी नहीं है।’

 

iron-man

क्या आप जानते हैं स्टेन ली के करेक्टर्स को ही किरदारों के रूप में फिल्मों के जरिए पेश किया गया है। स्टेन ली का जन्म 28 दिसंबर, 1922 को न्यू यॉर्क में हुआ था। हालांकि वे सबसे पहले शख्स नहीं है जिन्होंने दुनिया को कॉमिक से परिचित कराया। ली से पहले डिटेक्टिव कॉमिक्स ने सुपरमैन लॉन्च किया था। जहां तक स्टेन ली की बात है उन्होंने कॉमिक्स में जटिलताओं की परत चढ़ाई और इंसानियत की भावना को उजागर किया।

साल 2010 के एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि,’सुपरहीरोज को जानना काफी रोचक हो सकता है। उनकी पर्सलन लाइफ को जानना उनके व्यक्तित्व को समझना एक अलग अनुभव है। किस तरह से वे एक समय में ह्यूमन और दूसरे समय में सुपरहिरो बन जाते हैं ये देखाना अद्भुत होगा।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो