scriptचैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार | Meghan Markle and Prince Harry spent Rs 26 crore on renovating home | Patrika News

चैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार

locationमुंबईPublished: May 31, 2019 12:42:13 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

बता दें कि इस कॅाटेज में 10 कमरे हैं। रॉयल कपल की देखभाल के लिए एक हाउसकीपर रखा गया है।

prince harry and meghan markle

prince harry and meghan markle

अभिनेत्री मेगन मर्केल और ब्रिटेन के प्रिंस हैरी ने 6 मई को अपने पहले रॉयल बेबी का स्वागत किया। इस रॉयल बेबी को प्रिंस आर्ची नाम दिया गया। नन्हें मेहमान के आने से ब्रिटिश शाही परिवार में खुशियों का माहौल है। बता दें कि प्रिंस आर्ची के जन्म से पहले ससेक्स के प्रिंस और प्रिसेंस ने विंडसर में शिफ्ट होने का फैसला किया था। यहां पर यह कपल फ्रॉगमोर कॉटेज में रुका है।

 

चैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार
रॉयल कपल के आने से पहले इस कॉटेज का रिनोवेशन कराया गया। इसके रिनोवेशन पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इस कॉटेज के रिनोवेशन पर करीब 26 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। प्रिंस आर्ची इस कॉटेज में चैन की नींद सो सके इसके लिए कॉटेज को साउंड प्रूफ किया गया है। इसको साउंड प्रूफ बनाने के लिए 44 लाख रुपए लगे हैं।

 

चैन से सो सके नन्हा प्रिंस इसलिए रॉयल कपल ने खर्च किए इतने करोड़, इतने रु में पूरी जिंदगी ऐश कर सकता है एक परिवार

बता दें कि इस कॅाटेज में 10 कमरे हैं। रॉयल कपल की देखभाल के लिए एक हाउसकीपर रखा गया है। अब रॉयल कपल अपने बच्चे की देखभाल के लिए एक नैनी ढूंढ रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो