हॉलीवुड

Oscar Award 2024: 96वें एकाडेमी अवॉर्ड्स का ऐलान, जानिए कब से शुरू होगी वोटिंग और अन्य डिटेल्स

ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड प्रोग्राम है। इसे एकाडेमी अवार्ड्स भी कहते हैं। इस साल 96वें एकाडेमी अवॉर्ड का आयोजन होगा, जिससे जुड़ी जानकारियां सामने आई हैं।

Feb 14, 2024 / 01:12 pm

Gausiya Bano

एक बार फिर जिमी किमेल ऑस्कर अवॉर्ड्स को करेंगे होस्ट

ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) यानी एकाडेमी अवार्ड्स (Academy Awards) फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड फंक्शन है। इस साल यह अवॉर्ड फंक्शन 10 मार्च को अमेरिका (America) के लॉस एंजिल्स (Los Angles) में डॉल्बी थिएटर में होगा और यह दुनियाभर में 200 देशों में लाइव स्ट्रीम होगा।


ऑस्कर 2024 के आधिकारिक नामांकन (Oscars 2024 Nominations) का ऐलान 23 जनवरी, 2024 को कर दी गई है। अब नामांकन और आखिरी वोटिंग के बीच 4 हफ्ते का समय है। यानी फाइनल वोटिंग 22 फरवरी से शुरू होगी और 27 फरवरी को खत्म हो जाएगी। इसके बाद 10 मार्च, 2024 को अवॉर्ड फंक्शन आयोजित होगा।


पिछली बार की तरह इस साल भी इस अवॉर्ड फंक्शन को अमेरिकी टेलीविजन होस्ट और कॉमेडियन जिमी किमेल (Jimmy Kimmel) होस्ट करेंगे। जिमी किमेल ने 2017, 2018 और 2023 में ऑस्कर अवॉर्ड होस्ट किया है और अब 2024 में वह चौथी बार इस अवॉर्ड फंक्शन को होस्ट करेंगे।


ऑस्कर 2024 के नामांकन का ऐलान कई स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर देखा जा सकता है। इनमें ऑस्कर की आधिकारिक वेबसाइट भी शामिल हैं। यह फंक्शन एकाडेमी अवॉर्ड्स के इंस्टाग्राम, यूट्यूब और फेसबुक पर भी स्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा आप ऑस्कर के 96वें संस्करण के नामांकनों की घोषणा इंडियन OTT प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Oscar Award 2024: 96वें एकाडेमी अवॉर्ड्स का ऐलान, जानिए कब से शुरू होगी वोटिंग और अन्य डिटेल्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.