Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताई पति के ज्यादती की कहानी, बोली-बाल घसीटे, बंदूक से मारा

Actress: एक अभिनेत्री ने अपने पति की ज्यादती की कहानी बयां की है। बोली-बाल घसीटे, बंदूक से मारा और हद पार कर दी।

2 min read
Google source verification
Pakistani actress reveals brutal torture Hit by gun and dragged by hair

Pakistani Actress: पाकिस्तान की प्रसिद्ध फिल्म और रंगमंच अभिनेत्री ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक्ट्रेस के मुताबिक उनके पति ने क्रूरता की सारी हद पार करते हुए बुरी तरह से मारा पीटा। इसकी वजह प्रॉपर्टी ट्रांसफर को बताया है।

संपत्ति को लेकर हुआ झगड़ा

एक्ट्रेस का नाम नरगिस उर्फ ​​गजाला इदरीस है। शुक्रवार को घटना की जानकारी दी गई है। आरोप है कि लाहौर के डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी (डीएचए) में इंस्पेक्टर माजिद बशीर ने अपनी बेगम को इस कदर पीटा कि उसके चेहरे, आंखों और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई चोट आई। महिला के मुताबिक उसे इसलिए मारा गया क्योंकि उसने अपनी संपत्ति आरोपी के नाम करने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Jai Hanuman Movie: हनुमान बनेंगे ‘कांतारा’ फेम ऋषभ शेट्टी, सामने आया ‘जय हनुमान’ का फर्स्ट लुक

FIR दर्ज

पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, एफआईआर में बताया कि "माजिद बशीर ने अपनी सरकारी बंदूक से मेरे चेहरे पर बार-बार वार किया, जिससे मेरी आंखों के आसपास चोट आई।"

नरगिस के भाई खुर्रम भट्टी द्वारा डिफेंस सी पुलिस स्टेशन में बशीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले भी बशीर अभिनेत्री को मारता पीटता रहा है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं Aishwarya Rai, फिल्मों के अलावा यहां से भी होती है कमाई

शुक्रवार को नरगिस ने आरोप लगाया था कि उनके पति ने "सारी हदें" पार कर दीं, जब उन्हें उनके बालों से घसीटा गया, अपमानित किया गया और उनके भतीजे और कर्मचारियों के सामने पीटा गया। उन्होंने कहा कि बशीर ने जबड़े को घायल करने की कोशिश में अपनी सरकारी बंदूक की नली भी उनके मुंह में डाल दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब जमीन का एक टुकड़ा, सोने के आभूषण और अन्य संपत्ति हड़पने के लिए किया गया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप शेयर की जो अब वायरल हो गई है, जिसमें उनके शरीर पर चोट के कई निशान दिखाई दे रहे हैं।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि लाहौर पुलिस बशीर को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है। घटना के सुर्खियों में आने के बाद से बशीर लापता है।

नरगिस ने एफआईआर में यह भी आरोप लगाया है कि इंस्पेक्टर एक मशहूर टीवी होस्ट की पूर्व पत्नी के साथ उसके घर में रहना चाहता था। लाहौर में ब्यूटी सैलून चलाने वाली अभिनेत्री पर साल 2002 में उनके पूर्व पति (बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर 'बॉक्सर') आबिद ने भी हमला किया था। उस दौर में वो काफी मशहूर लोकप्रिय थीं और अपने करियर के शिखर पर थीं।