— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) July 28, 2022रूसो ब्रदर्स की फिल्म 'द ग्रेन मैन' रिलीज हुई है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस इसी फिल्म के सिलसिले में थी। रूसो ब्रदर्स ने जब पूछा गया कि नई Captain Marvel के लिए यदि उन्हें Priyanka Chopra या Deepika Padukone में से एक को चुनना पड़े तो वह किसे चुनेंगे, इस पर उन्होंने कहा, 'हमें प्रियंका को चुनना पड़ेगा। हम उनके बहुत बड़े फैन हैं। हम बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। हम एक प्रोजेक्ट पर साथ में काम कर रहे हैं। हम उनके शो सिटाडेल को प्रोड्यूस कर रहे हैं।'
प्रियंका चोपड़ा के वर्कफ्रंट की तो वो 'सिटाडेल' के अलावा फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 'जी ले जरा' में भी दिखाई देंगी, जिसमें वह पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कैटरीना कैफ (katrina Kaif)के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी।