scriptइस मशहूर सिंगर पर 14.5 मिलियन यूरो की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप, मीडिया से बचते हुए पहुंची कोर्ट | Shakira appears in Spanish court over tax evasion allegations | Patrika News

इस मशहूर सिंगर पर 14.5 मिलियन यूरो की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप, मीडिया से बचते हुए पहुंची कोर्ट

locationमुंबईPublished: Jun 08, 2019 02:47:19 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

कोर्ट में जाते समय वह मीडिया के कैमरे से बचती नजर आईं।

Shakira

Shakira

हॉलीवुड की मशहूर सिंगर शकीरा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। हाल में उन्हें बार्सिलोना की एक अदालत में देखा गया। रिपोर्ट के अनुसार शकीरा पर 14.5 मिलियन यूरो की रकम के कर के धोखाधड़ी का आरोप लगा है। कोर्ट में जाते समय वह मीडिया के कैमरे से बचती नजर आईं। शकीरा संवाददाताओं, फोटोग्राफरों और कैमरों से बचते हुए गैराज के रास्ते अदालत परिसर में पहुंची।

 

इस मशहूर सिंगर पर 14.5 मिलियन यूरो की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप, मीडिया से बचते हुए पहुंची कोर्ट
रिपोर्ट के अनुसार शकीरा पर चल रहे मुकदमे की सुनवाई स्थानीय समय के मुताबिक़, सुबह 10 बजे शुरू होनी थी। बता दें कि सिंगर स्पेन में गेर्रार्ड पीके और अपने दो बच्चों के साथ रहती हैं। अब इस मामले के चलते वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि शकीरा और उनके एक सलाहकार ने कर धोखाधड़ी की है।

 

इस मशहूर सिंगर पर 14.5 मिलियन यूरो की टैक्स धोखाधड़ी का आरोप, मीडिया से बचते हुए पहुंची कोर्ट

रिपोर्ट के अनुसार 2011 से 2014 के दौरान स्पेन में रहने के बाद भी उन्होंने कर का भुगतान नहीं किया। वहीं स्पेन की मीडिया के अनुसार शकीरा कर का भुगतान कर चुकी हैं। बता दें कि शकीरा का एक सॉन्ग ‘वाका वाका’ दुनियाभर में प्रसिद्ध हुआ था। यह गाना 2010 के फीफा वर्ल्ड कप का ऑफीशियल थीम सॉन्ग था। 6 साल में इस गाने को यूट्यूब पर करीब एक अरब व्यूज मिले थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो