scriptWWE महिला स्पेशल एपिसोड होस्ट करेंगी शाहिद कपूर की यह अभिनेत्री | Shenaz Treasury to Host women's Special WWE sunday Dhamal | Patrika News

WWE महिला स्पेशल एपिसोड होस्ट करेंगी शाहिद कपूर की यह अभिनेत्री

locationमुंबईPublished: Oct 26, 2018 03:33:03 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

बता दें कि शहनाज एक अभिनेत्री होने के साथ लेखिका और ट्रेवल ब्लॉगर भी हैं।

shenaz

shenaz

बॉलीवुड में वर्ष 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘इश्क विश्क’ से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री शहनाज ट्रेजरी अब सोनी टीवी पर डब्लूडब्लूई संडे धमाल एपिसोड को होस्ट करने जा रही है। शहनाज बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में भी सक्रिय हैं। इसमें कई महिला पहलवान रिंग में एक दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी। बता दें कि शहनाज एक अभिनेत्री होने के साथ लेखिका और ट्रेवल ब्लॉगर भी हैं। अभिनेत्री ने इस शो के बारे में पत्रिका एंटरटेनमेंट से खास बातचीत में अपने अनुभव शेयर किए।
होस्ट करने को लेकर उत्साहित
शहनाज ने बताया, मैं डब्ल्यूडब्ल्यूई संडे धामाल की मेजबानी को लेकर बहुत उत्साहित हूं। जब मैं एक बच्ची थी, तो मैनें बहुत सी डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट देखी थीं। मेरे पसंदीदा पहलवान त्रिश स्ट्रैटस, लिता और द रॉक हैं। मुझे विशेष रूप से महिलाओं की डब्ल्यूडब्ल्यूई देखने में मजा आता है क्योंकि मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत भूमिकाओं में महिलाओं को देखने का आनंद मिलता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पहली बार डब्ल्यूडब्ल्यूई महिला विशेष एपिसोड की मेजबानी करने का मौका मिला है, जिसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं।’
WWE महिला स्पेशल एपिसोड होस्ट करेंगी शाहिद कपूर की यह अभिनेत्री
डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में पहली बार
अभिनेत्री ने बताया कि यह महिलाओं के लिए बहुत ही खास समय है क्योंकि डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास में पहली बार महिला पहलवानों के लिए खास आयोजन किया गया है। मैंने बहुत सी महिला पहलवानों को रिंग में लड़ते देखा हैं और त्रिश स्ट्रैटस और लिता जैसे सभी सुपरस्टारों को मैदान में वापस देखना बहुत अच्छा होगा।’
महिला पहलवानों ने भारत का गौरव बढ़ाया
शहनाज का कहना है कि आजकल महिला पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। फोगाट बहनों, साक्षी मलिक और कविता देवी जैसी महिला पहलवान देश की महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं। अब महिलाएं भी कुश्ती में लगातार आगे आ रही हैं।

 

WWE महिला स्पेशल एपिसोड होस्ट करेंगी शाहिद कपूर की यह अभिनेत्री
भारत में हर महिला के पास मीटू पल
बॉलीवुड में चल रहे मीटू कैंपेन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में शहनाज ने कहा,
‘मैं उन सभी महिलाओं के सपोर्ट में हूं जो मीटू आंदोलन के दौरान सामने आईं और अपनी बात रखी। मैं उनका समर्थन करती हूं और 100 फीसदी उनके साथ हूं। मेरा मानना है कि भारत में हर महिला के पास मीटू पल है और अब उनके पास अपने विचार व्यक्त करने और अपनी राय रखने के लिए एक मंच है। मुझे आशा है कि यह आंदोलन भारत में बेहतर दृष्टिकोण के बदलाव में गति स्थापित करेगा।’

ट्रेवल करना अच्छा लगता है
शहनाज ऐ ट्रेवल ब्लॉगर भी हैं। उनका कहना है कि वह एक ट्रेवल इंफ्लूएंसर हैं अपना खुद का यात्रा वीडियो बनाती हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे यात्रा करना अच्छा लगता है इसलिए मैं अपने ब्लॉग में यात्रा के बारे में बहुत कुछ लिखती हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा, बॉलीवुड मैं अगर मुझे फिर से फिल्म में काम करने का मौका मिलता है तो मैं निश्चित रूप से करूंगी।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो