scriptस्विफ्ट पर शेक इट ऑफ के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा | Taylor Swift sued for allegedly ripping off that famous Shake it Off | Patrika News
हॉलीवुड

स्विफ्ट पर शेक इट ऑफ के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा

स्विफ्ट पर ‘शेक इट ऑफ’ के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा…

Sep 19, 2017 / 08:09 pm

भूप सिंह

Taylor_Swift

Taylor_Swift

मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट ने अपने खिलाफ दायर हुए मुकदमे के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि 2014 के उनके एकल गीत ‘शेक इट ऑफ’ के बोल मौलिक नहीं हैं। स्विफ्ट के प्रतिनिधि ने गीतकारों- सीन हॉल व नाथन बटलर के आरोपों के खिलाफ प्रतिक्रिया देते हुए एक वेबसाइट को बताया, ‘यह हास्यास्पद दावा है और धन ऐंठने से ज्यादा कुछ नहीं है।’

एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, हॉल और बटलर ने 2001 में आए उनके गीत ‘प्लेयाज गोन प्ले’ के बोल चुराने को लेकर स्विफ्ट पर मुकदमा दायर किया है, जिसे अमेरिकी लड़कियों के संगीत समूह ‘3 एल डब्ल्यू’ द्वारा रिकॉर्ड किया गया था। दोनों गानों में एक वाक्य ‘हेटर्स गोन्ना हेट’ बोल समान है। नवंबर 2015 में कैलिफोर्निया के एक न्यायाधीश ने गायिका के खिलाफ दायर मुकदमे को खारिज कर दिया था।

स्विफ्ट के गीतों का हवाला देते हुए अमेरिकी न्यायाधीश जे. स्टैंडिश ने कॉपीराइट मुकदमे को खारिज करने के संबंध में लिखित प्रपत्र उपलब्ध कराए।

चकाचौंध से खुद को दूर रखा था टेलर स्विफ्ट ने
मशहूर गायिका टेलर स्विफ्ट पिछले छह महीने से चकाचौंध भी दुनिया से दूर हैं, क्योंकि उन्हें महसूस हुआ कि उनका निजी जीवन नियंत्रित नहीं है। डीजे-निर्माता केल्विन हैरिस के साथ संबंध टूटने के बाद ,अभिनेता टोम हिडलस्टोन के साथ विवाद और रियलिटी टीवी स्टार किम कर्दशियां और उनके पति और रैपर कान्ये वेस्ट के साथ सार्वजनिक विवाद के बाद स्विफ्ट अपने निजी जीवन को नियंत्रित करने के लिए चकाचौंध से दूर हो गई थी।

एक वेबसाइट ने एक सूत्र के हवाले से कहा, उन्हें महसूस हुआ कि उनका निजी जीवन नियंत्रित नहीं है। फिलहाल, स्विफ्ट अपने नए गीत ‘लुक वट यू मेड मी डू’ के लिए सराहना प्राप्त कर रही हैं। सूत्र ने कहा, ‘टेलर नए अल्बम को लेकर उत्सुक हैं। यह पिछले कुछ महीनों से उनके जीवन पर आधारित है।’

Home / Entertainment / Hollywood News / स्विफ्ट पर शेक इट ऑफ के लिए कॉपीराइट उल्लंघन का मुकदमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो