script‘द क्राउन’ नेटफ्लिक्स सीरीज पर हुई गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की बरसात, कई कैटेगरी में की जीत हासिल | 'The Crown' Netflix Series Received Many Awards In Golden Globe Award | Patrika News

‘द क्राउन’ नेटफ्लिक्स सीरीज पर हुई गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2021 की बरसात, कई कैटेगरी में की जीत हासिल

Published: Mar 01, 2021 03:18:14 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

वर्चुअली ढंग से आयोजित किया गया 78वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड (Golden Globes 2021) में
‘द क्राउन’ ( The Crown ) वेब सीरीज़ ने जीते कई अवॉर्डस
नोमेडलैंड’ (Nomadland) को मिला बेस्ट पिक्चर ड्रामा का पुरस्कार

'The Crown' Netflix Series Received Many Awards In Golden Globe Award

‘The Crown’ Netflix Series Received Many Awards In Golden Globe Award

नई दिल्ली। साल 2021 में वर्चुअल ढंग से 78वें ग्लोडन ग्लोब अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। इस बार वर्चुअल अवॉर्ड् शो में टीना फे और एमी फोलर ने होस्ट किया था। ऐसे में अब किसकी झोली में कौन-सा अवॉर्ड आया है। इसका भी खुलासा हो चुका है। इस बार मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज़ द क्राउन और शिट्स क्रीक ने अवॉर्ड्स पर अपना कब्ज़ा किया। द क्राउन को 6 नॉमिनेशन में शामिल हुई थीं। जिसमें बेस्ट सीरीज़, एक्टर, एक्ट्रेस आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें

वेस्टर्न ड्रेस में Ankita Lokhande का नज़र आया ग्लैमरस अंदाज, दिलकश अदाओं से लूटा फैंस का दिल

https://twitter.com/jasonsudeikis?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में फिल्म कैटेगरी में नोमेडलैंड को बेस्ट फिल्म का पुरस्कार मिला। इस फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित थी। जो नौकरी छूटने के बाद वेस्ट अमेरिका की सैर पर निकल जाती है। इस सफर के दौरान महिला को लाइफ के कई यादगार पलों का अनुभव होता है। इस फिल्म को क्लोई जाओ ने डायरेक्ट किया था। जिसके लिए उन्हें बेस्ट डायरेक्टर के पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है। यह दूसरी महिला हैं जिन्हें गोल्डन ग्लोब का बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है।

यह भी पढ़ें

पेट्रोल-डीजल के मुद्दे पर ट्वीट करने पर ट्रोलर्स ने उठाया Shaan की गायिकी पर सवाल, रिप्लाई कर बोले,-‘तुम्हें संगीत की समझ है?’

The Crown

बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेश में एक्ट्रेस एंड्रा डे ने बाजी मारी है। उन्हें द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज हॉलीडे में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक मशहूर सिंगर बिली हॉलीडे पर आधारित थी। वहीं फिल्म के मैन लीड हीरो साचा बैरन कोहेन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इस फिल्म के लिए तीसरा अवॉर्ड म्यूजिकल ऑर कॉमेडी में बेहतरीन मोशन का पुरस्कार भी मिला है।

बेस्ट एक्ट्रेस के नॉमिनेश में एक्ट्रेस एंड्रा डे ने बाजी मारी है। उन्हें द यूनाइटेड स्टेट्स वर्सेज हॉलीडे में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है। इस फिल्म की कहानी एक मशहूर सिंगर बिली हॉलीडे पर आधारित थी। वहीं फिल्म के मैन लीड हीरो साचा बैरन कोहेन को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। इस फिल्म के लिए तीसरा अवॉर्ड म्यूजिकल ऑर कॉमेडी में बेहतरीन मोशन का पुरस्कार भी मिला है।

वहीं सपोर्टिंग बेस्ट एक्टर की बात करें तो इस रेस में डेनियल कलुया ने बाजी मारी है। एक्टर डेनियल को मोशन पिक्चर्स जुडास एंड ब्लैक मसीहा में बेहतरीन एक्टिंग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड से नवाज़ा गया है। यह पिक्चर एक्टिविस्ट फ्रेंड हैंपटन की जिंदगी पर आधारित है। वहीं इस श्रेणी में टीवी के बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर स्मॉल एक्स को शिट्स क्रीक (Schitt’s Creek) के लिए अभिनेत्री कैथरीन ओ’हारा को ‘म्यूजिकल या कॉमेडी’ श्रेणी में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए चुना गया है। बता दें कि अगले महीने 93वें एकेडमी अवॉर्ड्स का ऐलान किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो