scriptउमा थरमन ने कहा, मैं भी विंस्टीन की पीडि़तों में शामिल | Uma Thurman indicates she was an alleged victim of Harvey Weinstein | Patrika News

उमा थरमन ने कहा, मैं भी विंस्टीन की पीडि़तों में शामिल

Published: Nov 24, 2017 07:58:04 pm

हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन पर एक और अभिनेत्री ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप…

harvey_weinstein

harvey_weinstein

अमेरिकी अभिनेत्री उमा थरमन ने फिल्म निर्माता हार्वे विंस्टीन पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के कई आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह खुद हॉलीवुड फिल्म निर्माता से पीड़ित रह चुकी हैं। एक वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, ‘पल्प फिक्शन’ और ‘किल बिल’ फिल्म श्रृंखलाओं में विंस्टीन के साथ काम करने वाली उमा ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक थिंक्सगिविंग पोस्ट में उन्हें जमकर लताड़ा।

फिल्म ‘किल बिल’ से खुद की एक तस्वीर को साझा करते हुए उमा ने लिखा, ‘हैपी थैंक्सगिविंग। आज मैं आभारी हूं कि मैं जिन्हें प्यार करती हूं वह सब सही-सलामत हैं और उन सभी की भी जो दूसरों के लिए खड़े होने की हिम्मत रखते हैं।’ इसके बाद उन्होंने अक्टूबर के एक वीडियो साक्षात्कार का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके मन में इतना गुस्सा था कि वह विंस्टीन मामले पर खुद को टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं पा रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने कहा था कि मैं हाल ही में गुस्सा रही हूं और मेरे पास इसके कुछ कारण हैं, ‘मी टू’… आप मेरे चेहरो को देखकर नहीं बता सकते हैं। मुझे लगता है कि अपना समय लेना जरूरी है, निष्पक्ष और स्थिर रहना चाहिए। सभी को थैंक्सगिविंग की बधाई (हार्वे और उसके सभी दुष्ट षड्यंत्रकारियों के अलावा…मुझे खुशी है कि यह धीरे-धीरे खुल रहा है…आप बंदूक की गोली के लायक नहीं हैं)।’

हार्वे ने निजी जांचकर्ता नियुक्त किए
आरोपी हॉलीवुड निर्माता हार्वे विंस्टीन ने निजी जांचकर्ताओं को उन महिलाओं की जानकारी एकत्रित करने के लिए नियुक्त किया है, जिन्होंने उन्हें यौन उत्पीडऩ का आरोपी ठहराया है। सूत्रों के मुताबिक , निर्माता ने ब्लैक क्यूब को काम दिया है, जिसे ज्यादातर मोसाद और इजरायल की अन्य खुफिया एजेंसियों के पूर्व अधिकारी संचालित करते हैं। उन्होंने लोकप्रिय कॉरपोरेट-इंटेलिजेंस कंपनी क्रोल की भी सेवाएं ले रखी है।

ब्लैक क्यूब के निजी जांचकर्ताओं ने रोज मैकगोवन से मुलाकात की, जो विंस्टीन स्कैंडल को सामने लाने में सबसे आगे रही हैं, उन्होंने ही दुष्कर्म का आरोप लगाया था। अटॉर्नी डेविड बोइज ने पुष्टि की है कि उनकी कंपनी ने ब्लैक क्यूब और क्रोल को भुगतान किया और जांचकर्ताओं ने उन्हें रिपोर्ट भेजी, जो विंस्टीन को दी गई थी। विंस्टीन के प्रवक्ता सैली होफमेइस्टर ने द न्यू यॉर्कर से कहा, ‘यह कहना एक मनगढंत कहानी है कि किसी व्यक्ति को किसी भी समय निशाना बनाया गया या दबाया गया।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो