scriptस्मार्ट सिटी बनाने के लिए 30 चयनित शहरों ने भेजे प्रस्ताव | 30 proposals are submitted for smart city technology hindi news | Patrika News

स्मार्ट सिटी बनाने के लिए 30 चयनित शहरों ने भेजे प्रस्ताव

Published: Dec 12, 2015 01:29:00 pm

Submitted by:

केन्द्र सरकार ने तय किया है कि वह मापदंड में कोई समझौता नहीं करेगी भले ही योजना में देरी हो जाए।



स्मार्ट सिटी शिन के तहत चयनित शहरों के योजना प्रस्ताव अब शहरी विकास मंत्रालय में पहुंचना शुरू हो रहे है। शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार अभी तक 17 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 30 शहरों के प्रस्ताव मंत्रालय में पहुंच गए हैं।

इन प्रस्ताव के पहुंचने की आखिरी तारीख 15 दिसम्बर है। योजना के पहले चरण में 20 शहरों का चयन होना है। इसके बाद योजना का दूसरा चरण शुरू होगा।

शहरी विकास मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार सभी राज्यों से प्रस्ताव आ जाने के बाद 23 जनवरी तक इनकी छानबीन होगी।

smart city


केन्द्र ने तय किया है कि यदि 20 शहर भी मापंदड पर खरे नहीं उतरते हैं तो पहले 10 शहरों को योजना में शामिल किया जाएगा। उन्हीं प्रस्तावों को स्वीकार किया जाएगा जो सबसे बेहतर होंगे।

बताते हैं कि केन्द्र सरकार ने तय किया है कि वह मापदंड में कोई समझौता नहीं करेगी भले ही योजना में देरी हो जाए।

ट्रेंडिंग वीडियो