scriptएयरटेल का न्यू ईयर आॅफर! अब रोज देगी 3.5GB 4जी डेटा और फ्री कॉल | Airtel New Year 2018 Plan offers More 4G Data with free calls | Patrika News

एयरटेल का न्यू ईयर आॅफर! अब रोज देगी 3.5GB 4जी डेटा और फ्री कॉल

Published: Jan 03, 2018 02:28:56 pm

Submitted by:

Anil Kumar

एयरटेल ने अपने 799 रुपए वाले प्रीपेड प्लान का रिवाइज पैक निकाला है

airtel 4g plan

रिलायंस जिओ की टक्कर में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपना नया रिचार्ज प्लान जारी किया है। यह प्लान ग्राहकों के लिए काफी फायदे वाला है। कंपनी ने अपने 799 रुपए वाले प्रीपेड प्लान को रिवाइज करते हुए यह नया पैक निकाला है। इस प्लान के तहत अब यूजर्स को रोज 3.5जीबी, 3जी/ 4जी डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही अलनिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग वॉयस कॉल के साथ रोज 100 लोकल और नेशनल एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। एयरटेल केइस नए प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इससे पहले एयरटेल के 799 रुपए वाले प्लान में रोज 3जीबी 4जी डेटा ऑफर किया जा रहा था लेकिन अब 3.5जीबी डेटा मिलेगा।

 

Jio की Happy New Year 2018 सौगात
देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने अपने यूजर्स को Happy New Year 2018 की नई सौगात दी है। कंपनी ने क्रिसमस के मौके पर दो नए प्लान पेश किए हैं। जिओ के दोनों नए प्लान क्रमश: 199 और 299 रुपए के हैं। कंपनी ने इनको हैप्पी न्यू ईयर 2018 प्लान नाम से जारी किया है। इन प्लान्स के तहत कंपनी बेहद कम कीमत में डेटा का फायदा दिया रहा है। इन प्लान्स में रोज ज्यादा डेटा समेत मुफ्त वॉयस कॉल, नेशनल रोमिंग, एसएमएस और फ्री जिओ एप्स सब्सक्रिप्शन दिए जा रहे हैं। हालांकि अन्य मामलों के ये नए प्लान जिओ के अन्य प्लान्स की तरह ही हैं।

 

Jio 299 वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस रीचार्ज पैक में ग्राहकों को यूज करने के लिए रोज दिन 2 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है। इसकी 4जी डेटा सीमा खत्म होने के बाद 128 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट मिलेगा। इनके अलावा इन दोनों ही प्लान के बाकी फायदे एक जैसे ही हैं। वहीं, Jio 199 प्लान में हर दिन ग्राहकों को यूज करने के लिए 1.2 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 28 दिनों तक रहेगी। ऐसे में माना जा रहा है एयरटेल का यह 799 रुपए वाला रिचार्ज प्लान जिओ को टक्कर देने वाला है जिसमें ग्राहकों को ज्यादा डेटा के साथ फ्री वॉयस, एसएमएस और रोमिंग दिए जा रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो