आधी कीमत में AC ख़रीदने का मौका
अमेज़न इंडिया पर इस समय LG 1.5 टन 2 स्टार ड्युअल इन्वर्टर स्प्लिट AC (PS-Q18ZNVE) उपलब्ध है। जिसकी M.R.P 75,990 रुपये है, लेकिन 56 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे 33,490 रुपये में खरीद सकते हैं और इस तरह इस मॉडल पर आप पूरे 42,500 रूपये की बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस मॉडल पर 1,576 रुपये की EMI का भी ऑफर उपलब्ध है। यह कॉपर वायर के साथ आता है और इसमें 4-इन-1 कूलिंग और HD फ़िल्टर जैसे फीचर्स लगे हैं। यह AC 150 वर्ग फीट रूम के लिए फिट है। वारंटी की बात करें तो इस प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, PCB पर 5 साल और गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है। इसमें R32 रेफ्रिजरेंट गैस का इस्तेमाल हुआ है।
इसके अलावा अमेज़न इंडिया पर Whirlpool 1.5 टन 5 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट AC (तांबा, कन्वर्टिबल 4-इन-1 कूलिंग मोड, 2022 मॉडल, 1.5T मैजिकूल कन्वर्ट प्रो 5S INV (N), सफ़ेद) मॉडल उपलब्ध है। जिसकी M.R.P 74,700 रुपये है लेकिन 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे 36,490 रुपये में खरीद सकते हैं और इस तरह इस मॉडल पर आप पूरे 42,500 रूपये की बचत कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस मॉडल पर 1,718 रुपये की EMI का भी ऑफर उपलब्ध है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल , कंडेनसर पर 1 साल और कंप्रेसर पर 5 साल की वारंटी मिल रही है।
वहीं Flipkart पर Lloyd 1.5 टन 5 स्टार, इन्वर्टर स्प्लिट (GLS18I36WSEL, Copper Condenser) AC उपलब्ध है जिसकी M.R.P 70,990 रुपये है लेकिन 51 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ आप इसे 34,499 रुपये में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इस मॉडल पर 1,231 रुपये की EMI का भी ऑफर उपलब्ध है। यह AC 52°C पर भी अच्छी कूलिंग मिलती है।