scriptAmazon का नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, दमदार डिस्प्ले के साथ मिल रहे ये फीचर | Patrika News
गैजेट

Amazon का नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च, दमदार डिस्प्ले के साथ मिल रहे ये फीचर

5 Photos
6 years ago
1/5

Amazon ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Amazon Echo Spot है और इसकी भारत में कीमत 10,499 रखी गयी है। इसे ग्राहक अमेजन के वेबसाइट से खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं इसके साथ Echo Spot अडजस्टेबल स्टैंड भी खरीद सकते हैं, जिसकी कीमत 1,999 रुपए रखी गई है।

2/5

स्मार्ट स्पीकर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 2.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें वीडियो कॉन्टेट और टाइम दिखेगा। साथ ही कैमरा भी दिया गया है, जिसका यूज वीडियो कॉलिंग के लिए कर सकते हैं। वहीं ब्लूटूथ भी मौजूद है, जिसकी मदद से एक्सटर्नल स्पीकर्स भी कनेक्ट कर सकते हैं।

3/5

इस स्मार्ट स्पीकर के जरिए ज़ोमैटो से खाना ऑर्डर करने और ओला से कैब बुक कर सकते हैं। साथ ही कंपनी की तरफ से एक ऑफर भी दिया गया है। अगर आप दो स्पीकर खरीदते हैं तो आपको एक हजार रुपए की छूट दी जाएगी।

4/5

अमेजन के इस नए स्मार्ट स्पीकर में वॉल्यूम कंट्रोल करने,माइक को टर्न ऑफ या ऑन करने और कैमरे के लिए अलग बटन मौजूद है।

5/5

बता दें कि हाल ही में गूगल ने होम और गूगल होम मिनी स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किए है। तो वहीं अमेजन भारत में अब तक चार स्पीकर लॉन्च कर चुका है, जिसमें एको स्पॉट, एको, एको प्लस और एको डॉट है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.