Amazon ने भारत में अपने Echo स्मार्ट स्पीकर्स की कीमत में बड़ा बदलाव किया है। इससे पहले भी इसकी कीमत में कटौती की गयी थी।
Echo Dot पर 900 रुपए की कटौती की गयी है यानी इससे 3,199 रुपए में खरीद सकते हैं।
Echo की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती हुई यानी इसे 7,999 रुपए में बेचा जाएगा।
इससे पहले भी Amazon ने Echo Dot और Echo की कीमत में 400 रुपए और 1,000 रुपए की कटौती की गयी थी।
Amazon Echo Spot की कीमत में भी 1,500 रुपए की कटौती की गई है, जिसे ग्राहक 11,499 रुपए में खरीद सकते हैं।
Pratima Tripathi