scriptकेवल 687 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत वाले ये बेस्ट फ्रिज, जानिए फीचर्स | Best Refrigerator under 20000 in india EMI starts at Rs 687 | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

केवल 687 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत वाले ये बेस्ट फ्रिज, जानिए फीचर्स

अगर आपका बजट 20 हजार रुपये से कम और आप एक सिंगल डोर फ्रिज खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं, इन्हें आप इजी EMI पर भी खरीद सकते हैं

नई दिल्लीJun 25, 2022 / 03:50 pm

Bani Kalra

best_refrigerator_under_20000.jpg

Best Refrigerator under 20000

आप बैचलर हैं या फिर छोटी फैमिली है और नया रेफ्रीजिरेटर (Refrigerator)लेने की सोच रहें हैं, लेकिन मार्किट में मौजूद ढ़ेरों ऑप्शंस से कंफ्यूज हो गए हैं, तो हम आपके लिए कुछ सेलेक्टिव ख़ास रेफ्रीजिरेटर के मॉडल्स बता रहें हैं। ये मॉडल्स सिंगल डोर ऑप्शन हैं जो आपके और आपकी छोटी फैमिली के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आइए आपको डिटेल में इन मॉडल्स के फीचर्स, कैपेसिटी और कीमत के बारें में बताते हैं।

 

LG Refrigerator (कीमत: 16,390 रुपये)

LG किचन एप्लायंस में कई लोगो की पहली पसंद है और आप इस ब्रांड का रेफ्रीजिरेटर मॉडल (GL-D201ASCY) भी देख सकते हैं। यह मॉडल आपको 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलता है,जो आपका सालाना बिजली का बिल भी कम रखता है।यह प्रोडक्ट आपको 190 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है जिसमें 168 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 22 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाएगी, जो इसे स्मॉल, मीडियम साइज फैमिली ये बैचलर के लिए बेस्ट ऑप्शन बनाता है। इसके अलावा यह मॉडल आपको स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर,सुपर साइलेंट ऑपरेशन और स्पिल प्रूफ टफ ग्लास शेल्फ के ऑप्शन से लैस मिलेगा। कुछ ख़ास फीचर्स में आपको मॉइस्ट ‘एन’ फ्रेश वाला बॉक्स कवर जो नमी को बनाए रखता है और इसके साथ ही आपको एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट,फ़ास्ट आइस मेकिंग और यह स्टेबलाइजर के बिना काम करता है। आप इस मॉडल को रेड कलर में ऑनलाइन 16,390 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI 772 रुपये से शुरू होती है।

 

Samsung Refrigerator (कीमत: 14,590 रुपये)

सैमसंग ब्रांड (RR21T2H2XCR/HL) आपके लिए एक अच्छा मॉडल साबित हो सकता है। यह आपको 198 लीटर की ‎कैपेसिटी के साथ आएगा जिसमें आपको 174 रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 24 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाती है।यह मॉडल आपको 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग से लैस मिलता है जो आपकी बिजली की खपत भी कम रखता है। फीचर्स की बात करें तो आपको डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन और साथ ही यह होम इन्वर्टर पर भी काम करने में सक्षम है। इसके साथ ही आपको स्पिल प्रूफ टफ ग्लास शेल्फ , एंटी-बैक्टीरियल गास्केट, एलईडी लाइट, वेजिटेबल बास्केट और भी कई उम्दा फीचर्स के साथ मिल जाएगा। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन कैमेलिया पर्पल कलर में 16,750 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ ख़रीद सकते हैं। इसकी EMI 788 रुपये से शुरू होती है।

Godrej Refrigerator (कीमत: 16,390 रुपये)

गोदरेज ब्रैड का मॉडल (52141501SD02221) भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह फ्रीस्टैंडिंग मॉडल यही जो आपको 4 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलता है।इसके साथ ही यह मॉडल आपको ‎185 लीटर की क्षमता के साथ आता है जिसमें 152 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 33 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाती है। फीचर के मामले में आपको बड़ा शेल्फ स्पेस, टफ ग्लास शेल्फ,स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन और एंटी बैक्टीरियल गास्केट के साथ मिल जाएगा। इसके अलावा आपको बड़ी वेजिटेबल ट्रे, इन्वर्टर कंप्रेसर टेक्नोलॉजी और डायरेक्ट कूल का फीचर भी मिल जाता है। कूल लॉक टेक्नोलॉजी से लैस इस मॉडल को आप एक्वा ब्लू कलर में ऑनलाइन 14,590 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी से लैस मिल जाएगा। इसकी EMI 687 रुपये से शुरू होती है।

Home / Gadgets / Home Appliances / केवल 687 रुपये की EMI पर घर ला सकते हैं 20,000 रुपये से कम कीमत वाले ये बेस्ट फ्रिज, जानिए फीचर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो