scriptCES 2018 Second Day: लॉन्च हुए ये फोन, लैपटॉप और ईयरबड | CES 2018 Second Day new product launches | Patrika News

CES 2018 Second Day: लॉन्च हुए ये फोन, लैपटॉप और ईयरबड

Published: Jan 11, 2018 11:05:09 am

Submitted by:

Anil Kumar

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 यानी CES 2018 में विश्व की बड़ी तकनीकी कंपनियों ने पेश किए नए प्रोडक्ट्स

ces 2018

साल 2018 की शुरूआत के साथ ही अमरीका के लॉस वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो यानी CES 2018 की शुरूआत हो चुकी है। इस इवेंट के दूसरे दिन भी काफी जबरदस्त नजारा रहा। 9 जनवरी को शुरू हुए इस इवेंट के दूसरे दिन एक से बढ़कर एक गैजेट्स लॉन्च किए गए है। अभी यह इवेंट 12 जनवरी तक चल रहा है जिसमें और भी शानदार गैजेट्स लॉन्च हो रहे है। हम आपको बता रहे हैं सीईएस 2018 में दूसरे जिन कंपनियों के लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स के बारे में जो आपके लिए बहुत काम के साबित हो सकते हैं—

Asus
CES 2018 में Asus Zenfone Max Plus (M1) स्मार्टफोन को पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन US में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 229 डॉलर (14,500 रुपए)की कीमत में उतारा गया है। यह फोन एंड्राइड नॉगट 7.0 पर काम करता है। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच की IPS FHD+ 1080×2160 पिक्सेल की 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले मौजूद है। मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर वाले इस फोन में रियर ड्यूल कैमरा सेटअप 16+8MP और एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Dell

CES 2018 में इवेंट Dell ने अपने नए XPS 15 2-in-1 लैपटॉप को पेश किया। कंपनी के मुताबिक यह छोटा और सबसे पावरफुल 15-inch 2-in-1 लैपटॉप है। इसमें नया 8th जनरेशन इंटेल कोर सीपीयू, एमडी ग्राफिक्स, फुल-एचडी और 4K एचडी डिसप्ले रेजोल्यूशन, RGB कलर gamut, 15 घंटे की बैटरी लाइफ, Dell Active Pen stylus सपोर्ट दिए गए हैं।

Bellus3D
Bellus3D को CES 2018 में फेस कैमरा प्रो के तौर पर पेश किया गया है। यह दो तरह से काम करता है। पहला इसमें एक इंफ्रारेड डेप्थ सिस्टम स्कैन है जो आपके फेस को स्कैन करता है, इसके अलावा इसके द्वारा ही आपके फेस को हर ओर से कैप्चर किया जाता है। इसके अलावा यह फोन या टैबलेट के फ्रंट कैमरा से एक ओर तस्वीर ले सकता है।

Lenovo
CES 2018 में लेनोवो ने ARM-चिपसेट बेस्ड विंडोज 10 लैपटॉप लॉन्च किया है। इस लैपटॉप को Miix 630 notebook का नाम से उतारा गया है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रेगन चिपसेट, 12.3-इंच का (1920x 1080 पिक्सल) फुल एचडी डिसप्ले, डिटेचेबल कीबोर्ड, क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 SoC, 4जीबी रैम और 8जीबी रैम और 64जीबी से लेकर 256जीबी इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन के साथ आया है।

Sennheiser
Sennheiser ने अपना ब्लूटूथ डिवाइस CX 6.00BT ईयरबड पेश किया है। इसकी खासियत है कि इसमें आप एक साथ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इस नई डिवाइस में शानदार ऑडियो क्वालिटी की सुविधा है। इसकी कीमत 99.95 डॉलर (लगभग 6,400 रुपए) है।

Misfit
Misfit ने अपने नई स्मार्ट वॉच Misfit Path लॉन्च की है। यह अब तक की सबसे छोटी स्मार्ट वॉच है। यह स्मार्ट वॉच यूजर के स्टेप्स, कैलोरी आदि पर नजर रखती है। यह एक स्विमप्रूफ और वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच है जो 50 मीटर तक पानी में रह सकती है।


Lenovo और Yi
लेनोवो और Yi टेक्नोलॉजी ने गूगल से साझौते के बाद यह नया प्रोडक्ट पेश किया है जो डेड्रीम को बेहतर अनुभव प्रदान कराता है। डेड्रीम गूगल के डिवाइस पर उपलब्ध होने वाला प्लेटफार्म है, जो VR ready हैं और इमर्सिव अनुभव प्रदान करते हैं। Yi टेक्नोलॉजी के Yi Horizon VR180 चिकना कैमरा है। इसको गूगल के VR180 स्वरूप का लाभ उठाने के लिए विकसित किया गया है। यह 5.7K रेजल्यूशन के साथ फोटो और वीडियो रिकॉर्डिंग, एक बटन लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और YouTube और Google फोटो के साथ आसान एकीकरण की अनुमति देता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो