scriptअब घर का बिजली बिल हो जाएगा आधा, आज ही बदल दें ये आदत | Electricity bill can be reduced upto 50 by using these tips | Patrika News
गैजेट

अब घर का बिजली बिल हो जाएगा आधा, आज ही बदल दें ये आदत

अगर घर में इन बातों का ध्यान देंगे तो हर महीने आपको आधा बिजली का बिल चुकाना होगा। जानिए कैसे…

नई दिल्लीSep 14, 2018 / 04:09 pm

Pratima Tripathi

bill

बिजली बिल हो जाएगा आधा, आज ही बदल दें ये आदत

नई दिल्ली: अक्सर बिजली का बिल ज्यादा आने से लोग परेशान हो जाते है और बिल कम आए इसके लिए हर रुम के फैन,बल्ब और एसी जैसे होम अप्लायंस को बंद करने लगते हैं। ऐसे में उन्हें लगता है कि बिजली का बिल कम आएगा, लेकिन सच तो यह है कि ऐसा करने से उन्हें ही दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और चिलचिलाती गरमी में रहना पड़ता है, तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बातें बताएंगे जिसे अगर आप ध्यान रखेंगे और फॉलो करेंगे तो आपके बिजली का बिल आधा आने लगेगा।
LED बल्ब का करें इस्तेमाल

घर में LED बल्ब का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे की घर का बिजली बिल आधा आया। अक्सर देखा जाता है कि लोग अपने घर में पीले वाले बल्ब लगवाते है, जिसकी वजह से बिजली की खपत ज्यादे होती है और हर महीने घर का बजट बिगड़ जाता है।
फालतू फैन-बल्ब को रखें बंद

अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने रुम में बैठे होते हैं और अन्य जगहों के फैन व बल्ब फालतू में जलते रहते है, जिसकी वजह से बिजली की खपत ज्यादा होता है और इसका सीधा असर आपके बिजली बिल पर पड़ता है। इसलिए उन्हीं जगहों के बल्ब और फैन चलाए जहां आपको जरूरत हैं।
सही समय से भरें बिजली बिल

कई बार ऐसा होता है कि हमें बिजली का बिल देरी से पता चलता है या कहें की मिलता है। ऐसे में अक्सर होता है कि बढ़े हुए मीटर के हिसाब से आपको बिल जमा करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि समय से बिल जमा करें। अगर बिल आपको समय से नहीं मिल है तो उसकी शिकायत दर्ज कराएं। ऐसा करने से एक्सट्रा बिल नहीं जमा करना होगा।
AC का ऐसे करें इस्तेमाल

गर्मी के दिनों में एसी बिना रह पाना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में हर कोई अपने घर में एसी लगवा लेता है, लेकिन फिर बिजली का बिल परवान चढ़ने लगता है। ऐसे में जरूरी है कि एसी खरीदते समय स्टार का ध्यान रखें और उसमें ऑटोमैटिक के ऑप्शन को ऑन रखें ताकि ज्यादा कुलिंग होने के बाद वो खुद बंद हो जाए।

Home / Gadgets / अब घर का बिजली बिल हो जाएगा आधा, आज ही बदल दें ये आदत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो