scriptनए साल में Flipkart पर स्मार्टफोन की जबरदस्त सेल, 21000 तक है डिस्काउंट | Flipkart 2018 Mobile Bonanza offers Attractive discounts | Patrika News

नए साल में Flipkart पर स्मार्टफोन की जबरदस्त सेल, 21000 तक है डिस्काउंट

Published: Dec 31, 2017 02:02:23 pm

Submitted by:

Anil Kumar

Flipkart इस सेल में स्मार्टफोन्स पर 149 रुपए में बायबैक ग्यारंटी दे रही है जिसमें फोन को आधी कीमत में वापस भी खरीदेगी

2018 mobile bonanza

नए साल में नया स्मार्टफोन लेने की सोचने वालों के लिए Flipkart जबरदस्त आॅफर लेकर आई है। यह कंपनी मोबाइल 2018 न्यू ईयर सेल (Mobile 2018 New year Sale) 2018 Mobile Bonanza लेकर आई है जिसमें 20 मोबाइल पर ऑफर दिए जा रहे हैं। इस सेल का आयोजन 3 जनवरी से 5 जनवरी 2018 तक किया जा रहा है। इस ऑफर के तहत कंपनी 61,000 रुपए की कीमत वाले गूगल पिक्सेल फोन को 39,999 रुपए में खरीद रही है। इसका मतलब इस पर 21 हजार रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। पैनासोनिक ईलुगा ए3 फोन 11,490 रुपए के बदले 6,999 रुपए दे रही है।

ये है ऑफर
फ्लिपकार्ट की इस 2018 Mobile Bonanza सेल में कुछ स्मार्टफोन्स को खरीद भी रही है जिनमें रेडमी नोट 4 (Redimi Note 4)को 10,999 रुपए Mi A1 को 12,999, Moto C Plus को 5,999, Google Pixel2 को 39,999, पैनासोनिक Eluga A3 को 6,999, Moto G5 Plus को 9,999, Galaxy S7 को 26,990 Samsung On5 को 6490, Eluga Ray Max को 9999, Samsung J3 Pro को 6990 में खरीदा जा रहा है।

इन फोन्स पर है डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट अपनी इस सेल में कुछ स्मार्टफोन्स को डिस्काउंट के साथ बेच रही है जिनमें Panasonic Ray X को 6,981, जेनफोन 4 Selfie को 13,981 में बेचा जा रहा है।

2018 रुपए में मिलेंगे ये फोन
कंपनी की ओर से स्वाइप ईलाइट स्टार 4जी और लावा ए52 मोबाइल फोन्स को 2018 रुपए में बेचा जा रहा है। इनमें कैमरा से लेकर कनेक्टिविटी के आधुनिक फीचर्स हैं जो इन्हें शानदार एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स बनाते हैं।

ये ऑफर भी हैं
फ्लिपकार्ट अपनी इस सेल में 149 रुपए में बायबैक गारंटी आॅफर भी दे रही है जिसके तहत आप द्वारा खरीदे गए नए फोन को बाद में यदि आप बेचते हैं तो वो उसको 50 फीसदी तक कीमत में वापस खरीदेगी। साथ ही इसमें नो कॉस्ट ईएमआई का भी विकल्प है जिसमें किश्त 833 रुपए महीना है। इसके अलावा पुराने फोन के एक्सचेंज पर 18 हजार रुपए तक का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो