Published: Sep 22, 2023 02:43:42 am
Bani Kalra
Godrej Edge Neo Single Door Refrigerator Review : अगर एक नया रेफ्रिजरेटर खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट करीब 20 हजार रुपये के आस-पास है तो आपके लिए गोदरेज का सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर सही ऑप्शन साबित जो सकता है।
Godrej Edge Neo Single Door Refrigerator Review: अगर एक नया रेफ्रिजरेटर खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर सही ऑप्शन साबित जो सकता है। वैसे तो कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं लेकिन Godrej Edge Neo सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (Aqua Blue, RD NEO 207EF TDI AQ BL)कई मायनों में वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है। दावा किया गया है कि एक साल इस्तेमाल करने पर यह फ्रिज सिर्फ 99 यूनिट्स बिजली की खपत करता है, अब इस लिहाज से यह काफी सस्ता पड़ने वाला है आपको और आपके बिजली के बिल में बचत होगी। गोदरेज के इस खास फ्रिज की कीमत और आखिर परफॉरमेंस के मामले में भी क्या यह वाकई दमदार है ? आइये जानते हैं...