होम अप्लाएंसेज

महज 6799 रुपये में Infinix ने लॉन्च किया नया Smart TV, अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा फिल्मों से लेकर क्रिकेट का मजा

Infinix 24Y1: इन्फिनिक्स ने अपना नया स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया है। इस टीवी में आपको ब्राइट स्क्रीन मिलती है जोकि टीवी देखने का मज़ा बढ़ा देती है। इसमें ब्राइट और कलरफुल डिस्प्ले दी गई है जोकि टीवी देखने के मज़े को और बढ़ा देती है।

Feb 28, 2023 / 03:09 pm

Bani Kalra

Infinix LED TV: टेक्नोलॉजी कंपनी भारत में Infinix तेजी से अपने पैर पसार रही है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन और लैपटॉप को लॉन्च किया था और अब ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने नया स्मार्ट HD LED TV लॉन्च कर दिया है। महज 6799 रुपये की कीमत में कंपनी ने नया Infinix 24Y1 टीवी पेश है। 24 इंच के साइज़ में आने वाले इस टीवी में आपको न सिर्फ फीचर्स अच्छे मिल रहे हैं बल्कि इसमें हाई क्वालिटी भी देखने को मिलती है। भारत में इस टीवी का मुकाबला सैमसंग, LG, रियलमी, शाओमी, Thomson और कोडक जैसे ब्रांड्स से होगा। अगर आप इन दोनों एक नया 24 इंच के साइज़ में टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इसके फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं..



कीमत और फीचर्स:

Infinix LED TV की कीमत 6799 रुपये रखी है। इस टीवी की बिक्री 15 मार्च से Flipkart पर शुरू होगी। एक छोटे कमरे के लिए यह एक अच्छा स्मार्ट टीवी साबित हो सकता है। इसमें कई सारे OTT Apps पहले से मौजूद हैं, और अगर कोई इन्स्टाल नहीं है तो आप प्ले स्टोर से इन्स्टाल कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि इस टीवी में आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी और साउंड मिलता है।

यह भी पढ़ें

सिर्फ 25 मिनट में फुल चार्ज होगा नया OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन


पिक्चर क्वालिटी और साउंड:

इस टीवी में आपको ब्राइट स्क्रीन मिलती है जोकि टीवी देखने का मज़ा बढ़ा देती है। इसमें ब्राइट और कलरफुल डिस्प्ले दी गई है जोकि टीवी देखने के मज़े को और बढ़ा देती है। इस टीवी पर फोटो देखना, वीडियो, फ़िल्में और गेम्स खेलने में भी आपको मज़ा आने वाला है। इसमें 16Wका ऑडियो सिस्टम दिया है और साथ में Dolby audio box speakers भी मिलते हैं।



प्रोसेसर और कनेक्टिविटी:

बेहतर और आसान कनेक्टिविटी के लिय इस टीवी में 2HDMI, 2USB ports, 1 RF Input, 1 AV Input, 1 हेडफोन जैक,1 Coax out, 1 LAN और WiFi की सुविधा मिलती है। प्रोसेसर की बात करें तो इस टीवी में 4GB स्टोरेज मिलता है। इसमें Quad-core प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि इसमें स्मूथ परफॉरमेंस मिलेगी

यह भी पढ़ें

60 साल बाद Nokia ने बदला अपना LOGO, अब नहीं दिखेगा ये रंग

 

 

Home / Gadgets / Home Appliances / महज 6799 रुपये में Infinix ने लॉन्च किया नया Smart TV, अब बड़ी स्क्रीन पर मिलेगा फिल्मों से लेकर क्रिकेट का मजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.