scriptIntel लेकर आई सबसे तेज मोबाइल और लैपटॉप का प्रोसेसर |Intel launches fastest procesoor i9 for mobiles and laptops | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Intel लेकर आई सबसे तेज मोबाइल और लैपटॉप का प्रोसेसर

2 Photos
Published: April 04, 2018 12:14:44 pm
1/2

टेक्नोलॉजी कंपनी Intel ने मोबाइल और लैपटॉप के लिए इंटेल कोर आई9 नाम से नया प्रोसेसर पेश किया है। यह प्रोसेसर गेमिंग और कंटेट सृजन का बेहतरीन अनुभव प्रदान करने वाला है। इसके बारे में कंपनी का दावा है कि इंटेल द्वारा बनाया गया यह अब तक का सबसे फास्ट प्रोसेसर है जो लैपटॉप और मोबाइल फोन्स की स्पीड बहुत तेज करेगा। इसके अलावा कंपनी ने एक नया इंटेल कोर प्लेटफॉर्म विस्तार की भी घोषणा की है जो इंटेल 'ऑप्टटेन' मेमोरी के साथ 8वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर के फायदे मुहैया कराएगी। इंटेल ने अपने एक बयान में कहा है की 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई9, आई7 और आई5 प्रोसेसर्स फॉर लैपटॉप्स 'कॉफी लेक' प्लेटफार्म पर आधारित है।

अगली गैलरी
ये सस्ते होम स्मार्ट गैजेट्स बदल देंगे आपकी जिंदगी, जानिए कीमत व खूबियां
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.