होम अप्लाएंसेज

यह छोटी सी डिवाइस बनवाएगी आपकी पसंद का घर, देखें वीडियो

यह ऎसी डिवाइस है जो आपके मुताबिक घर के लिए कई सारे इंटीरियर डिजाइन बताती है

Jun 25, 2015 / 12:32 pm

Anil Kumar

Kaleido

नई दिल्ली। अब एक ऎसी डिवाइस आ चुकी है जो आपके सपनो के घर में किचन, बेडरूम में फर्निशिंग से लेकर डिजायन के कई सारे डेकोरिटिंग ऑप्शन बताएगी। इस डिवाइस को होमलेन डॉट कॉम ने कालेइडो नाम से पेश किया है। यह डिवाइस घर के इंटीरियर का रीयल टाइम वर्चुअल एक्सपीरियंस बताती है, जिसके आधार पर आप अपनी पसंद के अनुसार घर के इंटीरियर डिजायन और डेकोरेशन में बदलाव कर उसें नया लुक दे सकते हैं।


यह भी देखें- लो आए बातें करने वाले फ्रिज, कुकर और वॉशर!

ऎसे करती है काम
Kaleido डिवाइस गूगल कार्डबोर्ड से लैस है जो घर के इंटीरियर के फर्निशिंग के कई सारे ऑप्शंस वर्चुअल रियलिटी के आधार पर बताती है। इसमें आप किचन, बेडरूम, डायनिंग रूम में लगने वाली टाइल्स, फर्निचर, फर्श, खिड़कियों और उनके हेंडल्स की डिजायन और कलर अपनी मर्जी के अनुसार सलेक्ट कर रीयल में देख सकते हैं। इसें देखकर ग्राहक अपने घर के लिए वैसा ही मेटेरियल खरीद कर उसें मनचाहा लुक दे सकते हैं।


यह भी देखें- “स्मार्ट मैट” जो बता देगी घर में कौन आया है!


क्रांतिकारी तकनीक पर आधारित है डिवाइस
होमलेन के सीईओ श्रीकांत अय्यर के मुताबिक कालेइडो होम फर्निशिंग के मामले में एक क्रांतिकारी डिवाइस है। इस डिवाइस के तहत ग्राहक अपना नया घर खुद की मर्जी के इंटीरियर डिजायन और लुक के साथ बनवाने समेत पुराने घर में भी बदलाव कर उसें नया लुक दे सकते हैं। 

Home / Gadgets / Home Appliances / यह छोटी सी डिवाइस बनवाएगी आपकी पसंद का घर, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.