OnePlus TV 43 Y1S Pro स्मार्ट टीवी का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है और यह दिखने में काफी प्रीमियम फील देता है। यह 43 इंच स्क्रीन साइज़ में आता है जोकि 3840 x 2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ है, यह एक 10 बिट की डिस्प्ले है जो 1 बिलियन कलर्स दिखाने में सक्षम है। यह नया टीवी HDR 10, HLG और HDR10+ को फॉर्मेट सपोर्ट करता है। इसकी डिस्प्ले क्वालिटी को ऑप्टिमाइज करने के लिए गामा इंजन को इसमें जोड़ा गया है। इतना ही नहीं इस टीवी में डायनामिक कॉन्ट्रास्ट, MEMC और कंटेंट ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
इस टीवी में बेहतर ऑडियो के लिए डॉल्बी ऑडियो के साथ 24W के दो स्पीकर्स दिए हैं। इसके अलावा इसमें इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। यह टीवी Amazon Prime Video के अलावा Netflix और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। यह नया टीवी गेमिंग के लिए भी काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, इसमें यूज़र्स को अपने गेमिंग कंसोल को एचडीएमआई के माध्यम से वनप्लस टीवी से कनेक्ट करने की अनुमति मिलती है। नए वनप्लस टीवी 43 Y1S प्रो में यूनिक किड्स मोड फीचर शामिल होगा, जो बच्चों को स्वस्थ सामग्री का आनंद लेने की अनुमति देगा। इसके अलावा नए टीवी में वनप्लस कनेक्ट सॉफ्टवेयर (2.0 वर्जन) के नए स्मार्ट फीचर्स का लाभ उठाता है ताकि उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन को अपने टीवी के लिए रिमोट कंट्रोल के रूप में इस्तेमाल कर सकें।