scriptखरीद रहे हैं वाशिंग मशीन तो रखेें इन बातों का ख्याल, आपको होगा बड़ा फायदा | Purchasing a washing machine then take care of these things | Patrika News

खरीद रहे हैं वाशिंग मशीन तो रखेें इन बातों का ख्याल, आपको होगा बड़ा फायदा

locationनई दिल्लीPublished: Jun 09, 2018 05:56:26 pm

Submitted by:

Vineeta Vashisth

अगर आप भी कम कीमत में एक अच्छा वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है।

future washing

खरीद रहे हैं वाशिंग मशीन तो रखेें इन बातों का ख्याल, आपको होगा बड़ा फायदा

नई दिल्ली: आज कल के व्यस्त समय में हर कोई कम वक्त में सुविधा के साथ घर के सारे काम निपटाना चाहता है। ऐसे में कपड़े धोने के लिए हमारे पास ज्यादा समय नहीं रहता और हम छुट्टी वाले दिन कपड़े धोने में सारा समय निकाल देते हैं। अगर आप भी कम कीमत में एक अच्छा वाशिंग मशीन खरीदना चाहते हैं तो यह ख़बर आपके लिए है।
यह भी पढ़े: सिर्फ 29,000 रुपये में मिल रहा है iPhone X, इस जबरदस्त मौके का ऐसे उठाएं फायदा

सेमी और फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन

सेमी ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में कपड़ों को धोने के बाद आपको ड्रायर में रख कर इन्हें अलग से सुखाना पड़ता है। जबकि फुली ऑटोमेटिक वाशिंग मशीन में कपड़े डालने के बाद आपका और कोई काम नहीं रहता। यहां तक की मशीन खुद तय करती है कि कितना सर्फ कपड़ों के लिए सही रहेगा।
घुमाव चक्र

सुखाने के लिए स्पिन चक्र को प्रति मिनट आरपीएम के द्वारा मापा जाता है। आरपीएम जितना अधिक होगा, उतना ही यह आपके कपड़े को जल्दी सुखायेगा। हालांकि, यह कपड़ों के प्रकारों पर निर्भर करेगा। नाजुक कपड़े के लिए, स्पिन चक्र 300-500 आरपीएम है, जबकि हार्ड कपड़े के लिए, जैसे जींस, यह लगभग 1,000 आरपीएम है।
तापमान नियंत्रण

अगर मशीन में एक निर्मित हीटर है, तो यह सुविधा पानी के तापमान को समायोजित करने में मदद करेगी। यह सर्दियों में उपयोगी साबित हो सकता है इसके अलावा, गर्म पानी से कपड़े बेहतर साफ हो जाता है कुछ मशीनों में भाप की सुविधा होती है, जो गंदगी और दाग से अच्छी तरह लड़ने में मदद करती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो