scriptसैमसंग की ईयर एंड पेशकश! लॉन्च किए 2018 Galaxy A8 और A8 प्लस | Samsung launches 2018 Galaxy A8 and A8 Plus | Patrika News

सैमसंग की ईयर एंड पेशकश! लॉन्च किए 2018 Galaxy A8 और A8 प्लस

Published: Dec 20, 2017 12:42:49 pm

Submitted by:

Anil Kumar

सैमसंग ने गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8 प्लस (2018) को वॉटरप्रूफ तकनीक के साथ लाया गया है

galaxy A8 2018

साउथ कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग ने ईयर एंड पर शानदार पेशकश की है। कंपनी ने अपने गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) को लॉन्च किया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की सबसे खास बात इनमें दी इनफिनिटी डिस्प्ले हैं। इसके साथ ही ये दोनों हैंडसेट IP68 सर्टिफाइड है यानी ये डस्ट और वॉटरप्रूफ हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री जनवरी 2018 से की जा रही है।


डिस्पले और ओएस
सैमसंग गैलेक्सी A8 (2018) और गैलेक्सी A8+ (2018) दोनों ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट 7.1 ओएस पर काम करते हैं। हालांकि डिस्प्ले का आकार दोनों का ही अलग—अलग है। गैलेक्सी A8 (2018) में 5.6 इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है जिसकी रेजोल्यूशन 2220×1080 पिक्सल है। जबकि गैलेक्सी A8+ (2018) में 6 इंच की डिस्पले स्क्रन दी गई है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की डिस्पले का एसपेक्ट रेशियो 18.5:9 हैं।

 

प्रोसेसर, रैम और मेमोरी
सैमसंग के इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में (2.2GHz+ 1.6GHz) ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। गैलेक्सी A8 (2018) को 4 जीबी रैम के साथ लाया गया है। वहीं गैलेक्सी A8 (2018) प्लस को 4 जीबी और 6 जीबी के दो रैम वेरिएंट में उतारा गया है। इन दोनों ही स्मार्टफोन्स में 32 जीबी और 64 जीबी के दो वेरियंट हैं। इनकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के तहत 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

कैमरा और बैटरी
इन दोनों ही स्मार्टफोन में ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया है। गैलेक्सी A8 (2018) तथा गैलेक्सी A8 (2018) प्लस में 16 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस कैमरा लेंस और दूसरा 8 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस दिया गया है। इसके अलावा इन स्मार्टफोन्स में 16 मेगापिक्सल का f/1.7 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया गया है। इनमें बैटरी 3500mAh की है। कनेक्टिविटी के तौर पर इनमें 4G LTE, वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, जीपीएस, एनएफसी दिए गए हैं। सैमसंग अब जल्द ही अपना गैलेक्सी एस9 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का सबसे शानदार स्मार्टफोन होगा जिसमें फुल बैजललैस डिस्पले स्क्रीन दी जा रही है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर डिस्पले में ही होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो