जयपुरPublished: Jun 28, 2023 08:29:15 pm
जमील खान
Sony Bravia XR X90L Smart TV : नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि कुछ दिन और इंतजार कर लें क्योंकि सोनी ने Sony Bravia XR X90L भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसकी कीमत देश में 1,39,990 रुपए से शुरू होगी।
Sony Bravia XR X90L Smart TV : नया स्मार्ट टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बेहतर होगा कि कुछ दिन और इंतजार कर लें क्योंकि सोनी ने Sony Bravia XR X90L भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। जिसकी कीमत देश में 1,39,990 रुपए से शुरू होगी। यह एक हाई-एंड स्मार्ट टीवी है जो कंपनी के ब्राविया एक्सआर सीरीज का हिस्सा है। ये टीवी एक उन्नत एलईडी डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जो शानदार पिक्चर क्वालिटी और शानदार व्यूइंग अनुभव प्रदान करता है।