Tata Play ने जोड़े दो नए चैनल
टाटा प्ले द्वारा अपने प्लेटफॉर्म पर ND24 और NHK World Japan सहित चैनल जोड़े गए हैं। एनडी24 ND24 LCN 1979 पर उपलब्ध होगा जबकि NHK World जापान LCN 644 पर उपलब्ध होगा। ND24 एक टीवी न्यूज चैनल है और मुफ्त में उपलब्ध होगा। NHK World जापान भी मुफ्त टीवी चैनल है, जो लोगों को मनोरंजन कंटेंट ऑफर करेगा।
D2H ने जोड़ा एक नया चैनल
इसके अलावा D2H ने अपने ग्राहकों के लिए LCN 1821 पर एक सामान्य मनोरंजन चैनल Enter10Bangla को शामिल किया है। जो लोग बंगाली में मनोरंजक कंटेंट देखना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए ही यह एक मुफ्त चैनल है।Tata Play और D2H में सभी नए जोड़े गए चैनल पहले से ही संबंधित DTH प्लेटफॉर्म में उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं।
अब Tata Play और D2H द्वारा जोड़े गये इन चैनल्स की वजह से यूजर्स को तो काफी फायदा होने वाला है और ऐसे उम्मीद जताई जा रही हैं नए यूजर्स भी इनकी सर्विस ले सकते हैं। Airtel Digital TV और d2h अपने ग्राहकों को Star Sports का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दे रहे हैं। लेकिन दोनों कंपनियां फ्री स्टार स्पोर्ट्स चैनल सर्विस तभी ऑफर करेंगी जब यूजर्स कंपनी से नया सेट-टॉप बॉक्स (एसटीबी) खरीदेंगे। एयरटेल का प्रमोशनल ऑफर 29 मई तक वैध है और स्टार स्पोर्ट्स चैनल ग्राहकों को इसके तहत बिना किसी अतिरिक्त कीमत के ऑफर किए जाएंगे, अगर वे नया कनेक्शन खरीदते हैं।