script

144Hz रिफ्रेश रेट के साथ TCL ने लॉन्च किये नए LED Smart TV, जानिये कीमतें

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2022 12:45:06 am

Submitted by:

Bani Kalra

TCL में भारत में अपनी स्मार्ट टीवी की नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने एक साथ तीन नए मॉडल्स को मार्केट में उतारा है।

tcl_tv.jpg

TCL में भारत में अपनी स्मार्ट टीवी की नई रेंज को लॉन्च किया है। कंपनी ने एक साथ तीन नए मॉडल्स को मार्केट में उतारा है। इन टीवी को डॉल्बी लैबोरेटरीज और गूगल के साथ पार्टनर शिप के तहत पेश किया गया है। ये सब 4K स्मार्ट टीवी हैं। कंपनी ने TCL C835: 144Hz VRR न्यू जेनरेशन MINI LED 4K गूगल टीवी, C635 गेमिंग QLED 4K टीवी और P735 4K एचडीआर गूगल टीवी को पेश किया है। अभी इन टीवी की प्री-बुकिंग करने पर 10,990 रुपये का साउंड बार और 2,999 रुपये का वीडियो कॉल कैमरा फ्री मिलेगा। आइये जानते हैं इनके फीचर्स…

 

TCL C835 सीरीज

यह एक न्यू जनरेशन Mini LED 4K Google TV जोकि 144Hz VRR के साथ है। TCL C835 में 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच मॉडल शामिल हैं जिनकी कीमत क्रमश 119,990 रुपये,159,990 रुपये और 229,990 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो ONKYO साउंड सिस्टम, IMAX एन्हांस्ड, Dolby Vision IQ, डॉल्बी एटमॉस, HDR10+, MEMC, HDMI 2.1 का सपोर्ट मिलेगा। इनमें 120fps गेमिंग का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ टीवी गूगल टीवी का सपोर्ट है। टीसीएस C835 को 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच की साइज में खरीदा जा सकेगा जिनकी कीमतें क्रमश: 1,19,990 रुपये, 159,990 रुपये और 229,990 रुपये हैं।

 

TCL C635 गेमिंग QLED 4K TV

इस सीरीज के टीवी 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच में पेश किये गये हैं और इनकी कीमतें क्रमशः 44,990 रुपये, 54,990 रुपये, 64,990 रुपये, 85,990 रुपये और 1,49,990 रुपये है। TCL C635 के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट मिलता है। इतना ही नहीं बेहतर ऑडियो के लिए इसमें ONKYO साउंड सिस्टम और डॉल्बी एटमॉसकी खूबी मिलती है। इतना ही नहीं इनमें 4K HDR, और MEMC (मोशन के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

 

TCL P735 4K HDR गूगल टीवी

TCL P735 4K HDR को 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच की साइज में उतारा गया है जिनकी कीमतें क्रमशः 35,990 रुपये, 41,990 रुपये, 49,990 रुपये और 69,990 रुपये हैं। इनमें 4K HDR, और MEMC (मोशन एस्टीमेशन, मोशन कंपेंसेशन) के साथ डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस मिलता है।

ट्रेंडिंग वीडियो