scriptTips to convert smartphones into TV Remote | अब इन ट्रिक्स से आप अपने स्मार्टफोन से टीवी को कर सकते हैं कंट्रोल | Patrika News

अब इन ट्रिक्स से आप अपने स्मार्टफोन से टीवी को कर सकते हैं कंट्रोल

locationजयपुरPublished: Jun 28, 2023 04:18:35 pm

How To Turn Smartphone Into TV Remote : आजकल सभी घरों में स्मार्ट टीवी देखने को मिलता है। तकनीक में हम इतने आगे आ चुके हैं कि आज हम किसी भी बात के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहे हैं ।

How To Turn Smartphone Into TV Remote
How To Turn Smartphone Into TV Remote

How To Turn Smartphone Into TV Remote : आजकल सभी घरों में स्मार्ट टीवी देखने को मिलता है। तकनीक में हम इतने आगे आ चुके हैं कि आज हम किसी भी बात के लिए दूसरे पर निर्भर नहीं रहे हैं । पहले के जमाने में जब टीवी हुआ करते थे और यदि उनका रिमोर्ट घर में कहीं गुम हो जाया करता था या फिर रिमोट खराब हो जाया करता था तो हमें नया रिमोट लाने की आवश्यकता होती थी ए लेकिन आज ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आज तकनीक ने इतनी तरक्की कर ली है कि हमें किसी भी चीज के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज आप घर बैठे अपने स्मार्ट टीवी को अपने स्मार्टफोन से कंट्रोल कर सकते हैं। चाहे वह चैनल बदलना होए वॉल्यूम कंट्रोल करना होए या फिर अपने पसंदीदा शो या फिल्म को देखना हो।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.