script20 हजार से भी कम में 40 इंच का जियाओमी टीवी | Xiaomi brings Mi TV2 with 40 inch display | Patrika News

20 हजार से भी कम में 40 इंच का जियाओमी टीवी

Published: Mar 26, 2015 11:23:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

जियाओमी एमआई टीवी2 नाम से आया टेलविजन करता है एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम

नई दिल्ली। इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने वाली मशहूर चाइनीज कंपनी जियाओमी ने स्मार्टफोन के बाद अब टीवी मार्केट पर धावा बोला है। कंपनी अत्याधुनिक तकनीक वाला नया टीवी बेहद सस्ती कीमत में लेकर आई है। Xiaomi Mi TV2 नाम से आया यह टीवी दुनिया के सबसे स्लिम टेलविजन्स में से एक है।

40 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन-
जियाओमी के इस टेलीविजन की सबसे खास बात इसमें दी गई 40 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन है। यह फुल एचडी है। यह टीवी एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है। महज 14.5 एमएम मोटाई वाला यह टीवी दुनिया के सबसे स्लिम टीवी में एक है।

जबरदस्त साउंड तकनीक से लैस-
जियाओमी एमआई टीवी2 में डॉल्बी एमएस12 वर्चुअल सराउंड साउंड तकनीक दी गई है जिससें आने वाली आवाज बहुत ही क्लीयर होती है। यह टीवी कई सारे ऑडियो फॉर्मेट्स सपोर्ट करता है। इसमें 1.5 जीबी रैम, 8 जीबी इंटरनल मेमोरी तथा 1.45 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिए गए हैं जिससें इसकी परफोर्मेश भी अच्दी है।

पहले वाले से आधी कीमत-
40 इंच की स्क्रीन वाला जियाओमी का यह दूसरा टेलीविजन है जो पहले आए 49 इंच के मॉडल से लगभग आधी कीमत में उतारा जा रहा है। जियाओमी एमआई टीवी2 को सबसे पहले चीन में उतारा जा रहा है जहां इसकी कीमत 320 डॉलर लगभग 20 हजार रूपए होगी। इसके इसे भारत में भी उतारा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो