इन आदतों की सबसे सरल परिभाषा के अनुसार कई बार कुछ लोग बैठे बैठे जाने अंजाने में अपना पैर हिलाते रहते हैं। ये एक बुरी आदत मानी जाती है। ज्योतिष के अनुसार ऐसे लोगों का चंद्र कमजोर होता है, जिससे उसका मन भटकता है।

ऐसे में आज हम आपको ज्योतिष के मुताबिक कुछ उन बुरी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो खूब प्रयास के बाद भी आपको सफलता नहीं मिलने देती साथ ही हमेशा धन संबंधी समस्या को बनाए रखती हैं।
तुरंत छोड़ दें इन आदतों को —
1- पैर हिलाने की आदत :
बैठे बैठे कुछ लोगों की आदत होती है कि वे पैर हिलाते रहते हैं, जिसके कारण ज्योतिष के अनुसार इनका चंद्रमा कमजोर हो जाता है। जिसके चलते कोई ना कोई बात इनके मन में हमेशा घूमती रहती है। जिसके कारण कई बार ऐसे लोगों को मानसिक रूप से कमजोर देखा गया है। ज्योतिष के मुताबिक ऐसे लोगों को तनाव पालने की खात आदत होती है। माना जाता है कि अपनी ये आदत छोड़ देने पर इनकी मानसिक स्थिति अच्छी होने के साथ ही इनकी मां का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
Must Read- क्या कहता है आपका व आपके अपनों का अंगूठा? आकार से पहचानें खासियत

2- नाखून चबाने की आदत:
कई बार आपने भी देखा होगा कि कभी लोग किसी तनाव में आकर तो कभी बैठे बैठे ही अपने नाखून चबाने लगते हैं। ज्योतिष में माना जाता है कि जो नाखून चबाने वाले लोगों का इससे प्रभावित होकर सूर्य कमजोर होता चला जाता है। आंखों की ऐसे लोगों को समस्या रहती है, साथ ही बिना वजह के इन्हें अपयश भी भोगना पड़ता है। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार यदि ऐसे लोग अपनी इस आदत को छोड़ देते हैं तो आपके मान सम्मान में वृद्धि होने के साथ ही आंखों की रोशनी भी अच्छी रहती है।
3- घर के सामान से जुड़ी स्थिति:
कई लोग घर में बाहर से आने पर अपने कपड़े कहीं भी फेंक देने के अलावा अपने जूते चप्पल भी इधर उधर डाल देते हैं। यानि ये लोग सलीके से और एक निश्चित स्थान पर यह सब नहीं रखते हैं। कुल मिलाकर ऐसे लोग घर में सिस्टम को फॉलो नहीं करते हैं, ज्योतिष के जानकारों के अनुसार ऐसे लोगों का शनि कमजोर हो जाता है। जिसके कारण इनके रोजगार में उतार चढ़ाव लगा रहता है, साथ ही इनके कॅरियर में भी कई तरह की परेशानियां आती हैं। इसके अतिरिक्त इन लोगों के घर में चोरी जैसी घटनाएं भी खूब देखने को मिलती हैं।