मकर दैनिक राशिफल Capricorn Daily Horoscope- जीवनसाथी के साथ तालमेल स्थापित न होने से घर का माहौल अनुकूल नहीं रहेगा। पिता से सम्बन्ध मधुर होंगे। कर्मचरियों से परेशान रहेंगे। समय पर काम न होने से चिंता बढ़ेगी। किसी कठिन दौर से गुजरते समय याद रखना है कि अंधेरे के बाद सवेरा जरूर होता है। आज आप इस सच्चाई का सामना करेंगे। आज संतान से संबंधित श्रेष्ठ सुख प्राप्त होगा. संतान के जीवन में आज कुछ न कुछ अच्छा अवश्य होगा. पुत्र या पुत्री के कैरियर अथवा शेक्षणिक जीवन में कोई उपलब्धि प्राप्त हो सकती है जिससे आप हर्षित होंगे.
वित्त— परिवार में कोई आर्थिक परेशानी सिर उठा सकती है।
करियर— आप करियर में परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। आपकी संतान आज आपके परिवारिक बिजनेस में आपकी मदद कर सकती है। बिजनेस में जो कार्य बहुत लंबे समय से अधूरे पड़े थे, वह आज पूरे होंगे।
दांपत्य व प्रेम— किसी विपरीत लिंगी मित्र से आज आपको लाभ मिलने के भरपूर योग है। लव या लाइफ पार्टनर से भी धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
स्वास्थ्य— आज आपका स्वास्थ्य सामान्य बना रह सकता है.
आज का शुभ अंक— 4
शुभ रंग— हरा
अनुकूल सलाह— आज विधि विधान से विष्णुजी की पूजा करें. संभव हो तो भगवान सत्यनारायण की कथा का वाचन करें, आपको सुखों की प्राप्ति होगी.