Published: Dec 22, 2021 01:02:18 pm
deepak deewan
cancer horoscope today 23 december 2021 कर्क राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
ज्योतिष में राशिचक्र की चौथी राशि कर्क के जातकों के स्वभाव को कोमल होने के साथ ही परिवर्तनशील माना जाता है। ऐसे जातक संवेदनशील स्वभाव के होने के साथ ही कल्पनाशील भी होते हैं। इस राशि की कन्या आमतौर पर बहुत अच्छी प्रेमिका या पत्नी साबित होती हैं. आइए जानते हैं कि आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर के 23 वें दिन कर्क का राशिफल क्या कहता है?