Today's aries Horoscope मेष राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
Published: February 23, 2022 02:07:38 pm
मेष राशि चक्र की पहली राशि है. आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार मेष राशिवालों का आज का दिन कैसा रहेगा.
मेष राशि- आज निजी जीवन में गहन चिंतन के बाद निर्णय लेने सफल रहेंगे. किसी भी कार्य में मन न लगने से तनाव में वृद्धि हो सकती है. केरियर में आ रहे अवरोध व्याकुल कर सकते हैं. प्रेम प्रसंग में असफल रहेंगे, इसके लिए कोई कोशिश ही न करें.आज आपके लिए लाभदायक समय है। सभी काम पूर्ण हो सकते हैं. संतान को कोई सम्मान मिलने का योग बना हुआ है. उसकी उपलब्धि आपको हर्षित कर सकती है. कोई समस्या सामने आए तो उसका समाधान जरूर निकालने की कोशिश करें. आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर सपरिवार जा सकते हैं. यात्रा पर जाने से पहले विष्णुजी का स्मरण करें.
वित्त- प्रॉपर्टी संबंधी डीलिंग से पैसे कमाने का उचित समय है। संतान की शिक्षा के लिए पैसे से संबंधित समस्याओं से राहत मिलेगी।
करियर- बिजनेस के आर्थिक मामलों में काफी सोच-विचारकर निर्णय लें। मार्केटिंग में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है। पेमेंट मिलने में दिक्कत आ सकती है। प्राइवेट नौकरी में धैर्य और संयम बनाकर रखने का दिन है।
दांपत्य व प्रेम- लवमेट या लाइफ पार्टनर आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। लवमेट से कुछ समय के लिए दूरियां आ सकती हैं।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा।
आज का शुभ रंग-केसरिया
आज का शुभ अंक -3
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा अर्चना करें. संभव हो तो विष्णुसह़स्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें.
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें