कुंभ राशि- संतान की विद्या संबंधी अहम काम होने के योग हैं. आज जायदाद संबंधी कोई कार्य संपन्न हो सकता है।
वित्त-वाहन अथवा मशीन से संबंधित उपकरणों में पैेसे खर्च हो सकते हैं।
करियर- आज व्यवसायिक पार्टनरशिप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ मनोरंजन व शॉपिंग संबंधी योजनाएं बनेंगी।
स्वास्थ्य- सर्दी- जुकाम जैसी हल्की-फुल्की दिक्कत रह सकती है।
आज का शुभ रंग-नीला
आज का शुभ अंक -8
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा कर विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें. संभव हो तो बृहस्पति देव के बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सह गुरुवै नम: का कम से कम एक माला जाप करें.
वित्त-वाहन अथवा मशीन से संबंधित उपकरणों में पैेसे खर्च हो सकते हैं।
करियर- आज व्यवसायिक पार्टनरशिप आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऑफिस में अपने सहकर्मियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें।
दांपत्य व प्रेम- लाइफ पार्टनर या लवमेट के साथ मनोरंजन व शॉपिंग संबंधी योजनाएं बनेंगी।
स्वास्थ्य- सर्दी- जुकाम जैसी हल्की-फुल्की दिक्कत रह सकती है।
आज का शुभ रंग-नीला
आज का शुभ अंक -8
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा कर विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें. संभव हो तो बृहस्पति देव के बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सह गुरुवै नम: का कम से कम एक माला जाप करें.