मीन राशि- दिन की उपयोगिता को समझें. बीमारी पर खर्च होगा. भाइयों से प्रेम मिलेगा. वाहन पर खर्च होगा. कर्मचरियों से परेशान रहेंगे. संतान की उन्नति से मन प्रफुल्लित होगा. संतान कोई मांग करे तो आज हर हाल में पूरा करने का प्रयास करें. उसकी खुशी के लिए हर जतन करें.
मीन राशि- आज दुश्मनों पर वर्चस्व स्थापित हो सकता है। पुराने मित्रों के साथ मेलजोल तथा विचार-विमर्श आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा।
वित्त- आर्थिक रूप से स्वयं को बेहतर स्थिति में महसूस करेंगे।
करियर- व्यवसाय संबंधी नई तकनीक से लाभ हासिल करेंगे। प्राइवेट नौकरीवालों को कोई यात्रा भी करनी पड़ सकती है पर यह आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है।
दांपत्य व प्रेम- लवमेट के साथ मुलाकात का मौका मिलेगा, लाइफ पार्टनर के साथ किसी समस्या का उचित समाधान मिलेगा।
स्वास्थ्य- हार्ट पेशेंट के लिए सावधानी ही उन्हें स्वस्थ रखेगी।
आज का शुभ रंग-केसरिया
आज का शुभ अंक -3
अनुकूल सलाह— बृहस्पति देव की प्रसन्नता के लिए विष्णुजी की पूजा कर विष्णुसहस्त्रनाम स्तोत्र का पाठ करें. संभव हो तो बृहस्पति देव के बीज मंत्र ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं सह गुरुवै नम: का कम से कम एक माला जाप करें.