Ank Rashifal 28 August: इन तारीखों पर जन्मे लड़के-लड़कियों को आज आर्थिक लाभ, पढ़ें सभी मूलांक का अंक राशिफल
भोपालPublished: Aug 27, 2023 08:01:34 pm
आज का अंक राशिफल 28 अगस्त (Ank Rashifal 28 August ) में जानें 28 अगस्त को मूलांक 1 से मूलांक 9 तक लोगों का कैसा रहेगा समय। इसके लिए बर्थ डेट से अंक ज्योतिष गणना के आधार पर जानें सोमवार को कैसा रहेगा आपका भाग्य।


28 अगस्त का अंक राशिफल 2023
मूलांक 1
आज का अंक राशिफल के अनुसार ऐसे लोग जिनका जन्म 1, 10, 19 और 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 1 है और ऐसे लोगों को 28 अगस्त को आप अपनी दिनचर्या में सुधार करने की जरूरत है। ये लोग धन संबंधी मामलों में तरक्की करेंगे। सोमवार को इन तारीखों पर जन्मे लोगों को पेट से संबंधित समस्या हो सकती है। इस दिन आपको सम्पत्ति में निवेश से पहले अधिक विचार विमर्श करने की जरूरत है। सतर्क होकर काम करें। मित्र वर्ग आपको सहयोग देंगे। किसी त्योहार विशेष की तैयारी में लगे रहेंगे।