scriptWeekly Rashifal (21 जून से 27 जून 2021): मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह | Aries Weekly Horoscope between 21 June to 27 June 2021 | Patrika News

Weekly Rashifal (21 जून से 27 जून 2021): मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह

locationभोपालPublished: Jun 20, 2021 11:50:37 am

Monday to sunday horoscope: कैसा रहेगा मेष राशि के लिए 21 June to 27 June का समय

Mesh Saptahik Rashifal

Aries Weekly Horoscope

जीवन का हर दिन कुछ न कुछ बदलाव जरूर लाता है, ऐसे में तकरीबन हर किसी को सुबह से ही चिंता हो जाती है कि जानें आज का दिन कैसा जाएगा? वहीं हर नए सप्ताह को देखकर व्यक्ति ये सप्ताह मेरे लिए कैसा रहेगा के सवाल चिंतित हो जाता है। लेकिन इसके बावजूद भविष्य के प्रति आशांवित होते हुए पूरे सप्ताह हर दिन जैसे तैसे निकाल ही देता है।

ऐसे में ज्योतिष शास्त्र कई तरीकों से खास हो जाता है, कई लोगों का भी मानना है कि ज्योतिष शास्त्र हमें काफी हद तक ये बता देता है कि इस सप्ताह हमें किससे लाभ होगा व किससे हमें सतर्क रहना है। ऐसे में यदि इन बातों को याद रखा जाए तो हम किस कारण से दिक्कत में आ सकते हैं, उससे बचकर काफी हद तक रह सकते हैं।

साथ ही लाभ की भी संभावना बनी रहती है। लेकिन दैनिक दिन के राशिफल में जहां इन बातों पर कार्य करने के लिए समय कम होता है वहीं साप्ताहिक राशिफल के तहत इस पर अमल करने के लिए काफी समय होता है।

Must read- मंगल ने दिखाना शुरु किया अपना असर, 20 जुलाई 2021 तक कर सकते हैं बड़ा फेरबदल

mars_effect_0n_india

तो चलिए जानते हैं कि ग्रहों की गणना इस सप्ताह (21 June to 27 June 2021) मेष राशि वालों के लिए क्या इशारा कर रही है और उसके अनुसार यह समय इनके लिए कैसा रहेगा, आइये जानते हैं…

मेष साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal)
इस सप्ताह कोई शुभ समाचार प्राप्त होने के साथ ही परिवार के लोगों का भरपूर स्नेह मिलेगा। वहीं मन की संकल्प शक्ति बढ़ने से सामने आ रहीं दुविधा भी घटेंगी।

सप्ताह की शुरुआत में बहुप्रतीक्षित कार्य योजना का विस्तार होगा। आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली होने के चलते आप वार्तालाप की निपुणता एवं अपनी चुस्ती-चालाकी का प्रयोग करते हुए अपने कार्यों को पूरा करेंगे। कोर्ट-कचेहरी में जीत के बीच नौकरी-व्यवसाय में मान-सम्मान की प्राप्ति होगी।

वहीं सप्ताह के मध्य में नौकरीपेशा लोगों के लिए समय मध्यम रहने के साथ ही आस-पास की यात्रा का योग बनेगा। इस समय प्रेम संबंध में धीरे-धीरे सुकून प्राप्त होगा और मन प्रसन्न रहेगा। वहीं यह समय छात्रों, बुद्धिजीवियों, अध्यापकों और सलाहाकारों के लिए भी अच्छा रहेगा।

जबकि सप्ताह के उत्तरार्ध में जल्दबाजी से बचते हुए परिजनों का पूरा सहयोग लें। इस समय सेहत सामान्य रहेगी। प्रेम संबंधों में मजबूती आने के बीच ही संकोच के चलते आप अपने प्रिय के साथ कहीं घूमने फिरने का मन बनाएंगे।

उपाय: हर रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें और हर मंगलवार गुड़ एवं गेहूं का दान करें।

लकी दिन: सोमवार,मंगलवार व रविवार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो